ताज़ा ख़बरदेश

भारत और त्रिनिदाद के बीच व्यापारिक रिश्ते मजबूत करने की कवायद व्यापारिक रिश्ते : रोजर

नई दिल्ली। त्रिनिदाद और टोबैगो गणराज्य के उच्चायुक्त डाॅ. रोजर गोपाल ने कहा कि भारत और त्रिनिदाद के बीच हमेशा मजबूत रिश्ते रहे हैं। दोनों देश मिलकर अब व्यापारिक रिश्तों को भी मजबूत कर रहे हैं। डॉ. रोजर ने दिल्ली में ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम (जीआईबीएफ) द्वारा आयोजित इंडिया-त्रिनिदाद और टोबैगो बिजनेस कल्चरल काउंसिल को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के लोग बहुत अच्छे हैं और उनके साथ हम व्यापारिक रिश्ते मजबूत करना चाहते हैं। त्रिनिदाद में भारत के लिए व्यापार के खुले अवसर हैं।

ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम के प्रेसिडेंट डॉ. जितेंद्र जोशी ने कहा कि जीआईबीएफ के माध्यम से मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। खासकर न्यू स्टार्टअप बिजनेसमैन को हम आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे उनकी बिजनेस वर्ल्ड में एक नई पहचान बन रही है। इससे देश में व्यापार के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी बढ़ रहे हैं।

जीआईबीएफ की डायरेक्टर डॉ. दीपाली गडकरी ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में नए उद्यमियों को बढ़ावा देना ही हमारे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। जिससे वह देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार कर सकें। जब व्यापार बढ़ेगा तो रोजगार भी बढ़ेगा और हमारे देश में आने वाली नई युवा पीढ़ी के लिए नए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ली मेरिडियन होटल में ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम द्वारा इंडिया- त्रिनिदाद और टोबैगो बिजनेस कल्चरल काउंसिल का शुभारंभ किया गया और नेशनल एमएसएमई अवॉर्ड्स फॉर बिजनेस एक्सीलेंस कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान व्यापार क्षेत्र के कई छोटे-बड़े स्टार्टप कंपनियों के प्रमुख लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कई देशों के एंबेसडर मौजूद रहे। जिसमें वरिष्ठ राजनयिक डॉ प्रीथा राजाराम संयुक्त राज्य अमेरिका सहित जिंबाब्वे, बेलारूस सहित कई देशों के राजनयिक मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button