उत्तर प्रदेशप्रयागराज

2024 से पहले जमुनापार के सभी गांव प्रकाशमय हों: डॉ रीता जोशी

  • योगी सरकार के मंशानुरूप विद्युत विभाग कार्य करें : सांसद
  • सांसद ने सर्किट हाउस में विद्युत विभाग के साथ की समीक्षा बैठक

प्रयागराज। विद्युत विभाग के अधिकारियों संग सर्किट हाउस में शुक्रवार को डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने जमुनापार में विद्युत की समस्याओं व निराकरण को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहाकि योगी सरकार की मंशा के अनुरूप विद्युत विभाग कार्य करे। डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में पिछले पांच वर्ष में बेहतर विद्युत व्यवस्था का रिकार्ड बनाकर गांव और शहरों में प्रकाशमय किया। विगत दिनों में विद्युत व्यवस्था पटरी से उतरने का जनता से संदेश मिल रहा है अगर कहीं कमी है तो उसे ठीक करके समयबद्ध के साथ मिसाल पेश करें। ट्रांसफार्मर जलने पर 48 घंटे के अंदर अवश्य लगाएं जो भी इंजीनियर लापरवाही करेंगे तो कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। एलएनटी ने अधूरा कार्य छोड़ दिया उसे विद्युत विभाग पूर्ण कराकर गांव, पुरवा तथा बस्ती में रोशनी करें। जनता की समस्याओं को दो दिन में निस्तारण करके उन्हें अवगत कराएं।

उन्होंने कहा कि जो भी चोरी में संलिप्त है उन्हें पहले चेतावनी देने के बाद ही कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। लेकिन विभाग में बिलों को लेकर दोहरी नीति बंद कर दें। विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाने में जूनियर इंजीनियर और लाइन मैन की बड़ी भूमिका होती है। जो लंबे समय से पावर हाउस डिवीजन में हो उनकी सीटें भी बदलने में तेजी लाएं। कही लाइन में गड़बड़ी या चोरी हो रहा है तो वहां के कर्मचारियों के मिलीभगत के बिना नहीं हो सकता है। रामपुर और जसरा में हाई मॉस्क की लाइट काटने की खबर सुनते ही सांसद सहायक अभियंता पर बिफर पड़ी और जमकर फटकार लगाई। क्योंकि सड़क व चौराहों पर दुर्घटनाओं को रोकने एवं आवागमन की सुगमता के लिए ही हाई मास्क लगाएं गए हैं। जिस भी गांव के चौराहों पर हाई मास्क लगे हैं वहां के बिजली बिल जमा करने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत अधिकारी की है।

मुख्य अभियंता प्रयागराज विनोद कुमार ने बताया कि एलएनटी द्वारा अधूरे कार्यों को पूरा कराने के लिए सर्वे रिपोर्ट शासन को प्रेषित किया था। जिसकी स्वीकृति शासन से मिल गयी है। जल्द ही जमुनापार ही नहीं समूचा प्रयागराज के अलावा प्रतापगढ़, कौशाम्बी सहित हर गांव, पुरवा, बस्तियों को आच्छादित कर प्रकाशमय कराने की योजना बनी है। जिस किसी इंजीनियर अधिकारी व कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध व गलत कार्यो में संलिप्त होंगे उनके ऊपर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित है।

विधायक बारा वाचस्पति ने कहा विधानसभा बारा में विद्युत व्यवस्था को आदर्श प्रणाली के रूप में विकसित कर उत्तर प्रदेश में मिसाल बनाएं। जनाकांक्षाओं के हर जनकल्याणकारी कदम उठाने के लिए योगी सरकार कृत संकल्पित है। सांसद मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अभियंता विनोद कुमार गंगवार, अधीक्षण अभियंता यमुनापार प्रशांत सिंह, अधीक्षण अभियंता राजीव सिंह, अधीक्षण अभियंता नगरीय विनोद कुमार, अधिशाषी अभियंता वीके सिंह, राहुल सिंह, दिनेश सिंह, राजेश तिवारी, सुनील कुमार, एस के श्रीवास्तव, वीके सिंह, ए के सिंह, घनश्याम त्रिपाठी, अमित कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button