उत्तर प्रदेशकुशीनगर

सांसद व विधायक ने किया 1548.76 लाख की चार सड़कों का लोकार्पण

  • नेताद्वय ने दी गुणवत्ता व मानक से खिलवाड़ न करने की चेतावनी

कुशीनगर। कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के चार स्थानों पर 1548.76 लाख की लागत से निर्मित 24 किमी लम्बी सड़क का लोकार्पण कुशीनगर के सांसद विजय दुबे व विधायक पी एन पाठक ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानमंत्री सड़क रोजगार योजना के तहत एन एच 28 के प्रेमवलिया से मैनपुर कोट देवी स्थान तक 6 किलोमीटर लम्बी सड़क लागत 360. 70 लाख रुपये,बरवां जंगल से कुलकुला देवी साढ़े सात किलोमीटर मार्ग लागत 509.16लाख रुपये, कसया से धुरियाँ 6 किलोमीटर मार्ग लागत 351.41 लाख रुपये और रामनगर से महुअवां बाजार 6 किलोमीटर मार्ग 327.49 लागत से सड़कों का निर्माण किया गया है।

इस अवसर पर सांसद ने क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की लोकप्रिय भाजपा सरकार में जनता का हित सर्वोपरि है तथा विकास ही उसका लक्ष्य है। प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश की सरकारें उनके अपेक्षाओं पर खरा उतरने को ओर अग्रसर है। विधायक पीएन पाठक ने लोगों को संबोधित करते हुए सड़क निर्माण कार्य की सराहना की।

कहा कि गुणवत्तापूर्ण व मानक के साथ सड़कों का निर्माण केवल भाजपा सरकार में ही सम्भव है। क्षेत्रीय जनता को उक्त मार्गो से आवागमन मे सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि वे जिधर नजर उठाएं, उधर विकास का प्रकाश दिखाई पडे़गा। लगभग हर गांव में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है। विधायक ने कहा कि उक्त सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए लोगों की लंबे समय से मांग उठ रही थी। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनिल प्रताप राव ने किया। भाजपा नेता राधेश्याम गौंड, हियुवा नेता चंद्रप्रकाश यादव चमन, विनोद गिरि आदि ने सभा को सम्बोधित किया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button