अयोध्याउत्तर प्रदेश

हटाये गये अवध विश्वविद्यालय के कुलपति

  • प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार सिंह को अवध विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर रवि शंकर सिंह पटेल ने इस्तीफा दे दिया है।जिसके बाद प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार सिंह को कार्यवाहक कुलपति बनाया गया है।

डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल ने प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भईया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह को अवध विश्वविद्यालय अयोध्या का अतिरिक्त कुलपति का कार्यभार नियमित नियुक्ति होने तक के लिए किया गया।

बुधवार को प्रातः विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में नवागत कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया। वर्तमान कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने नवागत कुलप्रति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह को कार्यभार सौपा।

विदित हो कि कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने मंगलवार को निजी कारणों से कुलाधिपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इसी के दृष्टिगत कुलाधिपतिआनन्दीबेन पटेल ने कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह को विश्वविद्यालय के दायित्वों के निर्वहन के लिए अतिरिक्त कार्यभार सौपा।

मौके पर कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी प्रो0 चयन कुमार मिश्र, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 नीलम पाठक, डाॅ0 संग्राम सिंह, डाॅ0 रोहित राना सिंह, डाॅ0 अभिषेक सिंह, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 मोहन चन्द्र तिवारी, डाॅ0 राजेश पाण्डेय, सुरेन्द्र प्रसाद सहित अन्य उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button