उत्तर प्रदेशगोरखपुर

गोरखपुर में त्रिस्तरीय होगा महामहिम का सुरक्षा घेरा, रहेगा नो फ्लाइंग जोन

गोरखपुर गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समारोह में चार जून को शामिल होने आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सुरक्षा घेरा त्रिस्तरीय होगा। सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया गया है। गीता प्रेस और गोरखनाथ मंदिर के आसपास बने सभी मकानों में रहने वालों का पुलिस-एलआईयू सत्यापन कर रही है। इसके अलावा, वहां पर बने धर्मशाला, होटल वालों से भी जानकारी मांगी गई है। राष्ट्रपति के रहने के दौरान पांच किलोमीटर का इलाका नो-फ्लाइंग जोन रहेगा। ड्रोन, पतंग, गुब्बारा उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस प्रशासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मांगी है।

जानकारी के मुताबिक, त्रिस्तरीय में से पहले घेरे में पुलिस और पैरामिलिट्री की तैनाती होगी। दूसरे लेयर में एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां होंगी। तीसरे घेरे में राष्ट्रपति सिक्योरिटी और पुलिस अफसर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को देखते हुए एलआईयू सक्रिय हो गई है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए रूट पर तैयारी शुरू कर दी गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी रूट बनाया जाएगा। इस रूट के सभी जगहों पर सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती होगी। आवश्यकतानुसार सुरक्षा कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। उधर, कार्यक्रम के दो दिन पूर्व होटल, सराय और अन्य जगहों की चेकिंग करके संदिग्धों की तलाश की जाएगी।

सुरक्षा में रहेगी इतनी फोर्स  

  • एसपी – 11
  • एएसपी – 11
  • डीएसपी – 35
  • कांस्टेबल – 2000
  • पीएसी – 10 कंपनी
  • ट्रैफिक पुलिस – 250
  • फायर ब्रिगेड, बीपी व्हीकल सहित अन्य सुरक्षा उपकरण
  • एटीएस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां

एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने कहा कि राष्ट्रपति का सुरक्षा घेरा त्रिस्तरीय होगा। गोरखनाथ मंदिर और गीता प्रेस के आसपास के घरों में रहने वालों का सत्यापन कराया जा रहा है। होटल, सराय को निर्देशित किया गया है, वह रोजाना ठहरने वालों की जानकारी पुलिस को देंगे।

सेफ हाउस बनाने की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल और सीएम भी मौजूद रहेंगे। विभाग तीनों वीवीआईपी के लिए सेफ हाउस तैयार करेगा। वीवीआईपी मूवमेंट में फ्लीट के लिए वेंटीलेटर युक्त एंबुलेंस और सामान्य एंबुलेंस भी रहेगी। विभागीय सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति एयरपोर्ट पर आएंगे। वहां से वह गीता प्रेस और गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। ऐसे में इन तीनों जगहों पर सेफ हाउस बनाया जा सकता है। इसके अलावा जिला अस्पताल, एम्स और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी सेफ हाउस और रेफरल सेंटर बनेगा। बताया जा रहा है कि विभाग, शासन से कार्यक्रम की आधिकारिक सूचना के पत्र का इंतजार कर रहा है। इसके बाद सेफ हाउस बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button