उत्तराखंड

यूपी के पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर प्रेमप्रकाश सिंह को अदालत ने किया दोषमुक्त

रुद्रपुर। तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनी शुक्ला ने प्रेमप्रकाश को अदालत ने दोषमुक्त कर दिया।न्यायालय ने फौजदारी वाद संख्या 2934/2016 सरकार बनाम प्रेमप्रकाश आदि में अपीलार्थी/अभियुक्त प्रेमप्रकाश सिंह पर लगाये गए आरोप अंतर्गत धारा- 120बी, 420, 471, 504, 342, 467, 468, 506 भारतीय दंड संहिता से दोषमुक्त कर दिया।

न्यायालय द्वारा दिये गए आदेश में लिखा गया कि अपीलार्थी/अभियुक्त प्रेमप्रकाश सिंह दौरान अपील जमानत रहा है। अपीलार्थी/अभियुक्त का व्यक्तिगत बन्ध पत्र निरस्त करते हुए उसके प्रतिभूगण को उनके जमानत के दायित्व से उन्मोचित किया जाता है।

आदेश में लिखा है कि अपीलार्थी/अभियुक्त द्वारा अंतर्गत धारा 43ए दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत दाखिल प्रतिभू एवं व्यक्तिगत बन्धपत्र विहित सीमा अवधि तक प्रवृत्त रहेंगे। प्रेमप्रकाश को न्यायालय द्वारा दोषमुक्त किये जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button