ताज़ा ख़बरदेश

अरुणाचल प्रदेश में अमित शाह ने भारत-चीन सीमा पर तैनात सैन्य बलों से की बातचीत

इटानगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश की अपनी यात्रा के दूसरे दिन रविवार को भारत-चीन सीमा पर तैनात सैन्य बलों के साथ की बातचीत की। उन्होंने नामसाई में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद एक जनसभा में हिस्सा लिया।

शाह के साथ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी नामसाई में गोल्डन पगोडा का दौरा किया। शाह ने ट्विटर पर इस विवरण भी साझा किया। उन्होंने कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में गोल्डन पगोडा मंदिर का दौरा करके खुशी हो रही है। हमारे महान देश की शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए प्रार्थना करें।

गोल्डन पगोडा को स्थानीय टाई खामती भाषा में खूंगमू-खाम के रूप में भी जाना जाता है। इसे बौद्ध धर्म के लिए पवित्र और बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, मंदिर परिसर लगभग 20 हेक्टेयर भूमि पर स्थित है। इसका निर्माण बर्मीज वास्तुशिल्प के अनुरूप किया गया है।

शाह अरुणाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को यहां पहुंचे थे। पहले दिन शाह ने अरुणाचल प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों, कोर ग्रुप और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की। लोहित जिले के परशुराम कुंड का दर्शन कर परशुराम कुंड में भगवान परशुराम की 51 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा स्थापित करने लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शिलान्यास किया था।

रविवार को केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने सुरक्षा और विकास कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी), असम राइफल्स, सीमा सड़क संगठन और राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीएलसी) के अधिकारियों के साथ यहां नामसाई में बातचीत की। उन्होंने सुरक्षा बलों के साथ सामिहूक भोज में भी हिस्सा लिया। बाद में वे असम के डिब्रूगढ़ होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गये।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button