उत्तर प्रदेशकुशीनगर

कुशीनगर में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, चार गिरफ्तार

कुशीनगर। कुशीनगर जिले की स्वाट और विशुनपुरा पुलिस ने बुधवार आधी रात कार सवार बिहार के चार शातिर बदमाशों को विशुनपुरा क्षेत्र के गगलवा पुल के पास पर घेर लिया। बदमाश कार से उतर कर पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। वह घायल हो वह गिर पड़ा। तीन अन्य बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों के पास से तमंचा और कारतूस मिला। घायल बदमाश को सीएचसी दुदही से जिला अस्पताल ले जाया गया है।

विशुनपुरा क्षेत्र में बदमाशों की मौजूदगी की सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी अमित शर्मा रात करीब एक बजे एनएच पर गश्त पर थे। तभी पता चला कि बीते दिनों विशुनपुरा में टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य कार से बिहार से विशुनपुरा की तरफ आ रहे हैं। स्वाट टीम विशुनपुरा थाने को खबर कर तत्काल बदमाशों की तलाश में जुट गई। बदमाशों का लोकेशन पडरौना-सेवरही मार्ग पर गगलवा पुल के आसपास होने पर टीम पुल पर पहुंच वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

इस बीच सेवरही की तरफ से आई कार को टीम ने घेर लिया। घिरता देख बदमाश कार रोक नीचे उतरे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चंदन कुमार महतो निवासी चांद परसा भगतिया थाना केसरिया जिला मोतिहारी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गिर पड़ा। तीन अन्य बदमाशों मोहन शाह व मंजेश कुमार सिंह निवासी चांद परसा भगतिया थाना केसरिया जिला मोतिहारी व गुंजन कुमार सिंह निवासी चौहनिया मेहसी थाना मधुबन जिला पूर्वी चंपारण बिहार को टीम ने दबोच लिया। बदमाशों के पास से दो तमंचा, कारतूस, पांच मोबाइल, एक फर्जी नंबर प्लेट, 13 हजार से अधिक रुपये तथा घटनास्थल से खोखा व एक लग्जरी कार बरामद की गई। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी धवल जायसवाल भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से घटना की जानकारी ली। घायल बदमाश चंदन कुमार महतो के विरुद्ध बिहार के अलग अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button