उत्तर प्रदेशलखनऊ

दो दिवसीय रोजगार मेले में चयनित हुए दो सौ अभ्यर्थी

लखनऊ। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले में पहले दिन 650 एवं दूसरे दिन 378 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। दूसरे दिन मेले के समापन पर बीविन लिमिटेड कम्पनी ने प्रशिक्षार्थी बने दो सौ अभ्यर्थियों को चयनित किया। कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के लिए बीविन लिमिटेड मध्य प्रदेश ने रोजगार मेले से दो सौ अभ्यर्थियों को चुना तो बाकि अभ्यर्थियों को आगे किसी परीक्षा में भाग लेने का आश्वासन मिल गया।

अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नोडल प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी की देखरेख में गुरुवार को सम्पन्न हुए रोजगार मेले में राकी मौर्या, ललित शुक्ला, एमआईएस मैनेजर, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, लखनऊ एवं एसपी निगम, कार्यदेशक प्लेसमेन्ट सेल द्वारा प्रशिक्षार्थियों को लगन एवं मेहनत से कार्य करने की प्रेरणा दी गयी। उन्होंने अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हुए कहा कि रोजगार के मौके आते रहेंगे और योग्यता अनुसार अभ्यर्थियों को काम मिलेगा। आज जो दो सौ अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, उनको उत्तम कार्य को करने की सीख देते हुए भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button