उत्तर प्रदेशमथुरा

मथुरा जिले में पशुओं के अवशेष मिलने के बाद बवाल, चार गिरफ्तार और 150 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिश एक्‍शन से मचा हड़कंप

मथुरा जिले के जैत थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की रात्रि पशुओं के अवशेष को लेकर हुए बवाल में पुलिस अब एक्शन मोड में आ चुकी है, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया है. पुलिस की कार्रवाई से इलाके में हलचल बढ़ गई है. रविवार की रात्रि जैत क्षेत्र के गांव राल में पशुओं के अवशेष को लेकर पिकअप गाड़ी जा रही थी जोकि गोवर्धन की नीमगांव से सहारनपुर पशुओं के अवशेष को ले जाया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक जब कैंटर लाल गांव के समीप पहुंचा तो वहां वह पलट गया पलटने के बाद ग्रामीणों को बदबू आने लगी जिसके चलते ग्रामीणों ने हंगामा किया और कैंटर चालक के साथ मारपीट की साथ ही बताया गया था कि ग्रामीणों ने गौ रक्षक के कार्यकर्ता के साथ भी मारपीट की है जिस पर पुलिस अब एक्शन में आकर लोगों को गिरफ्तार करने में जुटी है.

करीब 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मंगलवार को जैत थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें पुलिस ने अभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह चार आरोपी वही आरोपी है जिन्होंने मृत पशुओं के अवशेष लेकर जा रहे हैं कैंटर चालक के साथ मारपीट की थी. रविवार की रात्रि गौ रक्षक गोवर्धन से अपने घर जा रहे थे रास्ते में मारपीट को देखते हुए गौ रक्षकों ने अपना परिचय देते हुए कहा कि हम गौ रक्षक के कार्यकर्ता हैं लेकिन ग्रामीणों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी.

इस मारपीट में कैंटर चालक आमिर और गौ रक्षक विकास पंडित और बलराम ठाकुर घायल हो गए पुलिस ने आमिर और विकास पंडित की तहरीर पर 14 नामजद लगभग 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने पीड़ितों से प्राप्त के आधार पर मुकदमा संख्या 117/2022 धारा 147, 148, 149 4/27, 336, 323, 506 ,504 आईपीसी ओर 118/2022 धारा 147, 148 307, 323, 504, 506, 336, 427, ओर 7 सीएल एक्ट में दर्ज किया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जैत थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर गिरफ्तार हुए 4 आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गांव राल के सरकारी अस्पताल के पास से भोला, मंगल, भोला, नौबत को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस बाकी लोगों को वीडियो के आधार पर गिरफ्तार करने में जुट गई है और पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हलचल मची हुई है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button