उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबस्ती

एसपी विधायक महेंद्र नाथ यादव के आवास पर मिले किडनैप ब्लॉक प्रमुख, चार महीने से परिवार समेत थे लापता

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पिछले चार महीने से परिवार समेत लापता ब्लॉक प्रमुख को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. जानकारी के मुताबिक बस्ती सदर से समाजवादी पार्टी के विधायक महेंद्र नाथ यादव के आवास पर कई थानों की पुलिस फोर्स ने छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने बहादुरपुर प्रखंड प्रमुख रामकुमार को सुरक्षित बरामद कर लिया है. एसपी विधायक पर आरोप है कि उन्होंने 4 महीने तक ब्लॉक प्रमुख रामकुमार और उनकी पत्नी और 4 बच्चों का अपहरण किया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना को लेकर कलवरी थाने में विधायक महेंद्र यादव के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. राज्य में जिला पंचायत चुनाव के बाद बस्ती के ब्लॉक प्रमुख के अपहरण का मामला सुर्खियों में रहा था और पुलिस लंबे समय से ब्लॉक प्रमुख के अपहरण के मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसे कोई सुराग नहीं मिल रहा था. वहीं शुक्रवार देर रात पुलिस ने बस्ती सदर से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक महेंद्र नाथ यादव के आवास पर दबिश दी, जहां से ब्लाक प्रमुख, ब्लॉक प्रमुख की पत्नी और उनके चार बच्चे बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों को सकुशल बरामद किया गया है.

 

पंचायत चुनाव में बीजेपी को मिली थी बड़ी जीत

पिछले साल पंचायत चुनाव को यूपी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था और उस वक्त राज्य में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती थी. वहीं विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार पर धांधली करने का आरोप लगाया था. तभी बस्ती जिले में ब्लॉक प्रमुख के अपहरण का मामला सामने आया है और अब इस मामले में पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख को बरामद कर लिया है.

यूपी चुनाव में बीजेपी को मिली 273 सीटें

पिछले दिनों राज्य विधानसभा के जारी चुनाव परिणाम में बीजेपी और उसके सहयोगी दल 273 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों को 125 सीटें मिली थी. जबकि बस्ती में बीजेपी महज एक सीट जीत सकी और एसपी ने यहां पर चार सीटों पर जीत दर्ज की थी.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button