ताज़ा ख़बरदेश

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2503 लोग हुए संक्रमित, देशभर में अभी 36168 हैं एक्टिव केस

देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. वहीं सक्रिय मामलें भी घट गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 2503 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,93,494 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 36,168 रह गई है. यह जानकारी सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है. मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों में 4,377 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 27 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. रविवार को जारी किए गए आंकड़ों में 47 मरीजों की मौत हुई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक कोरोना से 4,24,41,449 लोग ठीक हो चुके हैं और मौतों का आकड़ा 5,15,877 पर पहुंच गया है. कुल संक्रमितों के मुकाबले उपचाराधीन मरीजों की संख्या 0.08 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने की दर में भी और सुधार हुआ है तथा यह 98.72 प्रतिशत तक पहुंच गई है. मृत्युदर 1.20 प्रतिशत है. देश में अब तक कोविड-19 टीके की 1,80,19,45,779 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.

कोरोना से मरने वाले 70 फीसदी मरीज अन्य बीमारी से थे पीड़ित

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

राज्यों के पास 17.42 करोड़ से अधिक वैक्सान के डोज उपलब्ध

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है. कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था. टीके की लगभग 182.65 करोड़ (1,82,65,14,930) खुराकें राज्यों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 17.42 करोड़ से अधिक (17,42,45,896) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button