उत्तर प्रदेशप्रयागराजबड़ी खबर

प्रयागराज में BJP कार्यकर्ता की मौत पर जमकर हंगामा! युवक की हत्या का लगा आरोप; 4 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड़, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं का जीत और हार का गुस्सा अक्सर सामने आ ही जाता है. वहीं, बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारी जीत दर्ज की. ऐसे में हर जगह कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे हैं. इसी बीच बीते शनिवार वाले दिन बहरिया के नेवादा गांव से गुजरते हुए जश्न के जुलूस में पर पथराव और लाठी डंडे से पिटाई की गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए और एक युवक की मौत हो गई. जहां पर बीजेपी कार्यकर्ता सतीश चौहान (21) की मौत के मामले में दूसरे दिन रविवार को जमकर हंगामा हुआ. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर बहरिया थाने का घेराव करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा दबाव बनाने के कारण परिजन हादसे में मौत की बात कह रहे हैं, जबकि वह बीजेपी की जीत के जश्न में निकले जुलूस पर हुए पथराव में जख्मी हुआ था.

दरअसल, प्रयागराज में मृतक युवक के साथ मौजूद लोगों ने पुलिस को कई लोगों पर हमला करने और युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है. इस दौरान पुलिस ने युवक की डेड बॉडी को अब दूसरी तहरीर के आधार पर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में SSP प्रयागराज ने बताया कि अब इस घटना की तफ्तीश की जा रही है. वहीं, मृतक के डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.ऐसे में जांच-पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है. इसके अलावा अगर घटना सही है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत मामले मे 4 पुलिस कर्मी हुए सस्पेंड़

BJP कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर किया प्रदर्शन

बता दें कि प्रयागराज में हुई इस घटना के बाद गंगापार बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. वहीं, घटना के विरोध में थाने पर प्रदर्शन करते हुए थाना बहरिया के इंस्पेक्टर और एसआई संजय यादव पर बीजेपी कार्यकर्ता सुनील कुमार पासी अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष व प्रवीण कुमार पाल पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने पीटने का आरोप लगाया है. साथ ही एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया है, इसलिए दोनों को सस्पेंड किए जाने की मांग पुलिस के आला अधिकारियों से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की है.

पुलिस ने BJP कार्यकर्ता की शिकायत पर दर्ज की FIR

वहीं, पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक युवक की एक्सीडेंट नहीं, बल्कि हत्या करने का आरोप लगाया गया है. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. ऐसे में मृतक के पोस्टमॉर्टम के बाद ही बात साफ हो पाएगी युवक की हत्या हुई है या सड़क हादसे में मौत हुई है. इस मामले पर SSP का कहना है कि आरोपों की निष्पक्ष जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हालांकि मृतक के पिता ने तहरीर दी है कि उनका बेटा हादसे में घायल हुआ था. जांच कराई जा रही है.  साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button