उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊसियासत-ए-यूपी

बीजेपी ने शुरू की चुनाव नतीजों की समीक्षा, अब भितरघातियों पर कार्रवाई करेगी पार्टी; सभी जिलों से मांगी सूची

भाजपा ने चुनावी नतीजों की समीक्षा शुरू कर दी है। इसके साथ ही पार्टी का रुख भितरघातियों और निष्क्रिय रहने वालों को लेकर बेहद सख्त है। सभी जिलों से इनकी सूची मांगी गई हैं। रविवार को पार्टी पदाधिकारियों संग वर्चुअल बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने दो टूक कहा कि किसी भी सूरत में अच्छे और गड़बड़ी करने वालों को एक नजर से नहीं देखा जा सकता। उनमें फर्क करना ही होगा।

विधानसभा चुनाव के दौरान तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भितरघात और गड़बड़ी की शिकायत प्रदेश संगठन के पास पहुंची थीं। कुछ चेहरे ऐसे भी थे, जिन्हें पार्टी की सत्ता में वापसी को लेकर ही भरोसा नहीं था, सो वे नई हवा के साथ बहने की गोटियां बिठाने में लगे थे। ऐसे लोगों में कई जनप्रतिनिधि, टिकट के दावेदार और बूथ से लेकर जिला, क्षेत्र और प्रदेश स्तर तक के कई चेहरे शामिल हैं। चुनाव के दौरान भी फोन कर ऐसे कई लोगों के पेंच कसे गए थे। चुनावी नतीजे आने के बाद अब पार्टी ने गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित करने की मुहिम शुरू कर दी है। पार्टी 2024 की तैयारी को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती।

लाभ के पद वालों की भी देखी जाएगी कुंडली

पार्टी लाभ का पद पाने वालों की चुनावी भूमिका की भी जांच करेगी। इनमें विभिन्न निगमों, आयोगों, बोर्डों में समायोजित किए गए चेहरे शामिल हैं। यह देखा जा रहा है कि उनके खुद के बूथ पर क्या स्थिति रही। चुनाव में उनकी सक्रियता और उनकी भूमिका का पार्टी को कुछ लाभ हुआ या नहीं। इनकी भी सूची भेजने को कहा गया है।

क्षेत्र छोड़ आकाओं को लड़ाने पहुंचे

बूथ अध्यक्षों से लेकर बड़े पदाधिकारियों तक ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की तैयारी है, जो अपने तय क्षेत्र को छोड़कर अपने आकाओं के सामने चेहरे चमका रहे थे। पार्टी को शिकायत मिली थी कि कई नेता नंबर बढ़ाने को अपने क्षेत्र की जगह बड़े नेताओं की सीटों पर जुटे रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button