उत्तर प्रदेशमथुरा

मथुरा में होली की धूम, राधारमण मंदिर पहुंच कर सांसद हेमा मालिनी ने लिया आशीर्वाद

हर ओर होली की धूम मची हुई है. सभी लोग होली का आनंद लेने के लिए ब्रज में आ रहे हैं. कहा जाता है कि ब्रज की होली बड़े ही शानदार और जानदार तरीके से बनाई जाती है, जिसमें देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु ब्रज में होली खेलने के लिए आते हैं और होली का आनंद बड़े ही श्रद्धा और प्रेम भाव के साथ लेते हैं. रविवार को मथुरा की सांसद हेमा मालिनी में वृंदावन होली खेलने पहुंचीं.

आपको बताते चलें कि हिंदू पर्व में मनाए जाने वाला होली त्योहार बड़े ही उत्साह पूर्वक और प्रेम भाव के साथ मनाया जाता है. साथ ही ब्रज में राधा कृष्ण का प्रेम जगह-जगह दिखाई पड़ता है और यहां की रज-रज में राधा कृष्ण के प्रेम का एहसास होता है. इसी रज में होली खेलने और अपने आपको रंगने के लिए लाखों श्रद्धालु बृज के मंदिरों में जाकर होली खेलते हैं और होली का परम आनंद प्राप्त कर अपने आप को राधा कृष्ण के भक्तों के रूप में धन्य समझते हैं.

जब बात राधा कृष्ण के प्रेम की आए तो ऐसे में कोई कैसे भला पीछे रह जाएगा क्योंकि भगवान राधा कृष्ण के साथ होली खेलने का बड़ा ही अच्छा संयोग माना जाता है, इसलिए श्रद्धालु ब्रज के मंदिरों में जाकर अपने आराध्य के साथ जमकर होली खेलते हैं और उनको रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हैं.

राधा रमण मंदिर में किया दर्शन

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कहीं जाने वाली और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी भी पीछे नहीं रही हैं. वह भी होली खेलने के लिए तीर्थ नगरी वृंदावन के ठाकुर राधा रमण लाल मंदिर पहुंचीं और वहां पहुंच कर उन्होंने ठाकुर राधा रमण लाल के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया. आपको बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी की मथुरा जिले की पांचों विधानसभा सीट पर विजय होने और उत्तर प्रदेश सरकार बनाने को लेकर सांसद हेमा मालिनी ठाकुर राधा रमण मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं थीं और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.

वहीं मंदिर के सेवायत द्वारा उन पर रंग, गुलाल डाला गया. अपने आप को होली के रंग में रंग कर हेमा मालिनी प्रसन्न हो उठीं और उन्होंने कहा कि ब्रज की होली बड़ी ही सुंदर होती है. इस होली में खेलने के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं और आज मैं भी ठाकुर राधा रमण लाल के दर्शन करने मंदिर आई थी और मुझे भी होली में रंग रंगकर बड़ा ही आनंद की अनुभूति हुई है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button