ताज़ा ख़बरविदेश

रूस का बड़ा दावा- यावोरिव सैन्य अड्डे पर हमले में 180 ‘विदेशी भाड़े के सैनिकों’ को मार गिराया

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का 18वां दिन है. न रूसी सेना पीछे हट रही है और न यूक्रेन के सैनिक हार मामने को तैयार हैं. वहीं, रविवार को रूस ने नाटो सदस्य पोलैंड से सटे यूक्रेन की पश्चिम सीमा पर एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर मिसाइल दागी, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई. यूक्रेन के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. उधर, रूस ने दावा किया है कि उसने पश्चिमी यूक्रेन में यावोरिव सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर हमले में 180 ‘विदेशी भाड़े के सैनिकों’ को मार गिराया. रूसी सरकार ने कहा कि वह यूक्रेन में विदेशी नागरिकों को मारना जारी रखेगी.

अधिकारियों ने बताया कि यह हमला विदेशी हथियारों की खेप को निशाना बनाने की रूस की धमकी के बाद किया गया. इन हथियारों के जरिए यू्क्रेन के लड़ाकों की अपने देश की रक्षा करने में मदद की जा रही है. यूक्रेन के पश्चिमी ल्वीव क्षेत्र के गवर्नर के अनुसार, पोलैंड से लगे सीमामार्ग से 25 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित इस विशाल सैन्य प्रशिक्षण क्षेत्र पर 30 से ज्यादा मिसाइलें दागी गईं. पोलैंड यूक्रेन के लिए पश्चिमी सैन्य सहायता का पारगमन मार्ग है. अमेरिका ने पोलैंड में तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है.

यावोरिव के समीप प्रशिक्षण अड्डा रूस के 18 दिनों के आक्रमण में सुदूरतम पश्चिमी निशाना है. यह अंतरराष्ट्रीय शांति बल एवं सुरक्षा केंद्र के रूप में जाना जाता है, जिसका उपयोग यूक्रेन के सैनिकों को प्रशिक्षण देने के लिए किया जाता रहा है. प्रशिक्षक अमेरिका एवं नाटो देशों के होते हैं. ल्वीव के गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने कहा कि रविवार को दागी गईं ज्यादातर मिसाइलें ‘मार गिरा दी गई हैं क्योंकि वायु रक्षा प्रणाली ने काम किया.’ उन्होंने कहा कि इस हमले में कम से कम 35 लोग मारे गए और 134 घायल हुए.

इरपिन में न्यूयॉर्क टाइम्स के रिपोर्टर की मौत

वहीं, यूक्रेन से इरपिन में कवरेज के दौरान न्यूयॉर्क टाइम्स के रिपोर्टर की मौत हो गई. उधर, यूक्रेन के मारियुपोल में भीषण बमबारी जारी है. मारियुपोल में रूस के Z कैंपेन का कहर है. वहीं, जानकारों का कहना है कि रूस इस युद्ध को जल्द से जल्द खत्म करना चाहता है. वह कीव पर कब्जा करना चाहता है. बता दें कि रूस की तरफ से यूक्रेन पर लगातार एयर-यू-एयर के साथ सरफेस टू सरफेस हमले हो रहे हैं. यूक्रेन की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

भगवान के नाम पर इस नरसंहार को रोक दो-पोप फ्रांसिस

पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन में जारी रूसी हमले में निहत्थे आम नागरिकों और बच्चों की हत्या को बर्बरता करार देते हुए इसकी निंदा की. पोप ने आग्रह किया कि ”शहरों के कब्रिस्तान में तब्दील” होने से पहले तत्काल युद्ध को रोका जाना चाहिए. यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से रविवार को पोप ने बेहद कड़े शब्दों में इसकी निंदा की. सेंट पीटर्स स्क्वायर में रविवार को एकत्र करीब 25,000 लोगों को संबोधित करते हुए पोप ने कहा, ‘मैं कहता हूं कि भगवान के नाम पर इस नरसंहार को रोक दो.’

(इनपुट-भाषा)

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button