बड़ी खबरविदेश

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन के साथ बैठक का रखा प्रस्ताव, इजराइल के पीएम को मध्यस्था का काम सौंपा

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ यरुशलम में एक बैठक का प्रस्ताव रखा है. द कीव इंडिपेंडेंट ने शनिवार को ये रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जेलेंस्की ने इजराइल के प्रधानमंत्री नफताली बेनेट को मॉस्को और कीव के बीच मध्यस्थ के रूप में काम करने के लिए कहा है. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस के पहले हमले के बाद से अब तक युद्ध में यूक्रेन के 1300 लोगों की मौत हुई है.

साथ ही जेलेंस्की ने फ्रांस और जर्मनी के नेताओं से मेलिटोपोल के मेयर की रिहाई सुनिश्चित करने में मदद करने का आह्वान किया है. कीव का कहना है कि रूसी सेना ने हमला करके उनका अपहरण कर लिया गया था. इस बीच संयुक्त राष्ट्र युद्धग्रस्त यूक्रेन में आवश्यक मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के मद्देनजर सुरक्षित गलियारे के संबंध में दोनों पक्षों से वार्ता कर रहा है.

अमेरिकी सीनेट ने यूक्रेन को मदद देने के प्रस्ताव को दी अंतिम मंजूरी 

उधर अमेरिकी कांग्रेस ने युद्धग्रस्त यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों को 13.6 अरब डॉलर की सैन्य और मानवीय आपात मदद प्रदान करने को मंजूरी दे दी है. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 लाख से अधिक लोगों को देश छोड़कर भागना पड़ा है. सीनेट ने गुरुवार देर रात कुल 1.5 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर के प्रस्ताव को मंजूरी दी. प्रस्ताव के पक्ष में 68 जबकि विरोध में 31 वोट पड़े.

साथ ही अमेरिका ने रूस पर यूक्रेन में रासायनिक या जैविक हथियारों के सभांवित उपयोग के लिए भ्रामक अभियान के तहत झूठ बोलने और गलत सूचना फैलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक का उपयोग करने का आरोप लगाया. अमेरिका की राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने शुक्रवार को कहा कि रूस पिछले महीने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा परिषद में रखे गए एक परिदृश्य को खारिज कर रहा था कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के खिलाफ अपने हिंसक हमलों को सही ठहराने के लिए रासायनिक या जैविक हथियारों के आरोपों को गढ़ेंगे.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button