उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्यपाल को सौंपी नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर उन्हे 403 नव निर्वाचित सदस्यों की सूची दी। श्रीमती पटेल से आज राजभवन में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला, निर्वाचन आयोग के सचिव अजॉय कुमार तथा अन्य अधिकारियों ने भेंट की। उन्होंने राज्यपाल को उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सम्पन्न हो जाने के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 73 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की नई विधान सभा के गठन की अधिसूचना तथा सभी 403 नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची प्रस्तुत की।

आयोग के निर्देशानुसार नई विधान सभा के गठन की अधिसूचना जारी होने के बाद लागू आदर्श आचार संहिता का प्राविधान समाप्त हो जाता है। राज्यपाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिये बधाई दी। गौरतलब है कि नवनिर्वाचित विधान सभा सदस्यों की सूची प्राप्त होने के बाद संविधान के अंतर्गत राज्यपाल नई सरकार के गठन की प्रक्रिया प्रारम्भ करते हैं। इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता,निर्वाचन आयोग के सचिव अजय कुमार, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी माला श्रीवास्तव व चन्द्रशेखर, विशेष कार्याधिकारी निर्वाचन अधिकारी रमेश राय, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button