देशबड़ी खबर

‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत छात्रों का एक और जत्‍था लौटा भारत, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस अंदाज में किया स्‍वागत

यूक्रेन से करीब 600 छात्रों समेत भारतीय नागरिकों के अंतिम जत्थे को लेकर तीन निकासी उड़ानें शुक्रवार सुबह भारत पहुंची. भारत ‘ऑपरेशन गंगा‘ के तहत पहले ही 17,000 भारतीयों को वापस ला चुका है. व‍िमान जब द‍िल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरा तो यहां उनका स्‍वागत करने के ल‍िए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर माैजूद थे. उन्‍होंने हाथ जोड़कर सभी नागर‍िकों का स्‍वागत किया. उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार यूक्रेन से सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध है. उन्‍होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है.

उन्‍होंने ट्वीट करते हुए ल‍िखा, ‘घर में वापसी करने पर स्‍वागत है. छात्रों का एक और जत्था आज सुबह ऑपरेशन गंगा के माध्यम से लौटा और अपने परिवार और दोस्तों के साथ फिर से जुड़ जाएगा.’ बताया जा रहा है कि इन विद्यार्थियों को ट्रेन से मध्य यूक्रेन के पोल्तवा से लीव लाया गया था और फिर उन्हें पोलैंड ले जाया गया. उल्लेखनीय है कि वे सूमी में फंसे हुए थे. भारत रोमानिया, पोलैंड, हंगरी, स्लोवाकिया और मोल्दोवा से अपने नागरिकों को वापस ला रहा है. ये लोग यूक्रेन से की स्थल सीमाओं से इन देशों में पहुंचे थे.

सैकड़ों मील की दूरी तय करते हुए छात्र युद्धग्रस्त क्षेत्र से बाहर निकले

पूर्वी यूरोपीय देश के सूमी शहर में युद्ध के माहौल में दो सप्ताह तक रहने के बाद परिवहन के कई साधनों का उपयोग कर यूक्रेन में सैकड़ों मील की दूरी तय करते हुए छात्र युद्धग्रस्त क्षेत्र से बाहर निकले. युद्ध प्रभावित क्षेत्र से बचने के लिए कठिन यात्रा से गुजरने के बाद छात्रों को सूमी से दूसरे प्रयास में निकाला गया. पिछले महीने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से सूमी में भारी गोलाबारी देखी जा रही है. पोलैंड के रेजजो से एअर इंडिया की एक उड़ान सूमी से निकाले गए 240 छात्रों को लेकर शुक्रवार सुबह दिल्ली में उतरी.

 

सूमी से 600 छात्रों को निकालने का मंगलवार को सुबह शुरू हुआ अभियान

अधिकारियों ने बताया कि विमान ने गुरुवार को रात करीब साढ़े 11 बजे (भारतीय समयानुसार) रेजजो से उड़ान भरी और शुक्रवार सुबह पौने छह बजे दिल्ली में उतरा. सूमी से निकाले गए 600 छात्रों के एक बड़े अंतिम समूह को वापस लाने के लिए भारत ने पोलैंड के लिए तीन उड़ानें भेजी हैं. भारत सरकार फंसे हुए भारतीयों को यूक्रेन से निकलने में मदद करने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत एक चुनौतीपूर्ण निकासी अभियान चला रही है. सूमी से 600 छात्रों को निकालने का अभियान मंगलवार को सुबह शुरू हुआ था.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button