उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊसियासत-ए-यूपी

7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग, मतदान क्षेत्रों में सुरक्षा-व्यवस्था के साथ कोरोना संक्रमण का भी रखा गया ध्यान

उत्तर प्रदेश में 7 मार्च तो सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है. आखिरी चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होनी है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा है कि 54 विधानसभा के मतदान क्षेत्रों में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर, PPE किट और मास्क की व्यवस्था की गई है. 7 मार्च को आखिरी चरण की वोटिंग के बाद 10 मार्च को वोटों की गिनती होनी है.

उत्तर प्रदेश में अब तक छठ चरणों का विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब आखिरी चरण बचा है. 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर सुरक्षा और कोरोना नियमों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से मतदान क्षेत्रों में सुरक्षा-व्यवस्था की जानकारी दी गई है. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है और कोरोना नियमों का भी ध्यान रखा गया है.

मतदान क्षेत्रों में सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद

वोटिंग के लिए आने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग, पीपीई किट, सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई है. बता दें कि आखिरी चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार का शोर भी शनिवार शाम 6 बजे थम गया था. यूपी के 9 जिलों वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही में वोट डाले जाएंगे. इनमें पीएम मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर सभी दलों की निगाहें टिकी हुई हैं.

पोलिंग बूथों पर करोना नियमों पर जोर

सभी दल वाराणसी से पूरे पूर्वांचल को साधने की कोशिश में हैं. इसीलिए रैलियों और रोड शो में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी गई. काशी में पीएम मोदी के साथ ही अखिलेश यादव ने भी खूब भीड़ जुटाई. वहीं प्रियंका गांधी भी इस दौरान पीछे नहीं रहीं. चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. यही वजह है कि मतदान केंद्रों पर मास्क, सैनिटाइजर समेत सभी तरह के ऐहतियात बरते जा रहे हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से भी साफ किया गया है कि सुरक्षा पर पूरा जोर दिया जा रहा है. चाक-चौबंद सुरक्षा के साथ ही कोरोना नियमों पर भी चुनाव आयोग की पैनी नजर है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button