ताज़ा ख़बरविदेश

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की पश्चिमी देशों से अपील, पुतिन की सेना से भिड़ने के लिए हमें उपलब्ध कराएं रूसी एयरक्राफ्ट

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को पश्चिमी देशों से अपील की है कि वह अपने युद्धग्रस्त राष्ट्र को रूसी-निर्मित एयरक्राफ्ट उपलब्ध कराए क्योंकि क्रेमलिन की आक्रामक सेना पूर्वी यूरोपीय देशों के शहरों को निशाना बना रही है. अमेरिकी सीनेट के नेता चक शूमर ने कहा कि जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिकी सीनेटरों से बात करते हुए खास अपील की. शूमर ने एक बयान में कहा, ‘यूक्रेन को इन विमानों की बहुत जरूरत है और मैं उनके स्थानांतरण की सुविधा के लिए प्रशासन की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा.’ जेलेंस्की ने कहा रूसी सैनिक खारकीव, निकोलेव, चेर्निहीव और सूमी को लगातार निशाना बना रहे हैं और इन्हें घेरने की तैयारी में हैं.

इस बीच, रूसी सेना ने यूक्रेन के कीव क्षेत्र के बोरोदंका शहर में एक मनोरोग अस्पताल को अपने कब्जे में ले लिया, जिसमें 670 लोग अंदर थे. क्षेत्रीय गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने कहा, ‘हमें समझ नहीं आ रहा है कि इन लोगों को कैसे निकाला जाए, उनकी मदद कैसे की जाए.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इन्हें लगातार पानी और दवा की दरकार है. ये कुछ खास जरूरतों वाले लोग हैं, उन्हें लगातार मदद की आवश्यकता है… इनमें से कई सालों से बिस्तर पर पड़े हैं.’

जेलेंस्की का दावा, प्रमुख शहरों पर यूक्रेनी बलों का नियंत्रण बरकरार

जेलेंस्की ने शनिवार को दावा किया कि देश के मध्य एवं दक्षिण-पूर्वी हिस्से के प्रमुख शहरों पर यूक्रेनी सैनिकों का नियंत्रण बरकरार है जबकि रूसी सैनिक खारकीव (Kharkiv), निकोलीव (Nikolaev), चेर्निहीव (Chernihiv) और सूमी (Sumy) को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा, ‘हम अतिक्रमणकारियों को ऐसा नुकसान पहुंचा रहे हैं कि उन्होंने अपने बुरे समय में भी ऐसे नुकसान नहीं देखे होंगे.’

हमने मार गिराए 10 हजार रूसी सैनिक-यूक्रेन का दावा

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दावा किया कि युद्ध के 10 दिन में 10,000 रूसी सैनिकों को मार गिराया गया है. हालांकि, इस दावे की प्रमाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है. रूस की ओर से हताहत सैनिकों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की जा रही. हालांकि, बुधवार को रूस ने लड़ाई में करीब 500 सैनिकों की मौत होने के बारे में खुलासा किया था.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button