बड़ी खबरविदेश

Russia Ukraine War: कीव में टेलीविजन टॉवर पर रूसी हमले में 5 लोगों की मौत, बाधित हुए सिग्नल, अटैक से पहले दी थी चेतावनी

रूस की सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव में एक टेलीविजन टॉवर पर हमला किया है. न्‍यूज एजेंसी एएफपी ने अधिकारी के हवाले से बताया कि इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है. यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटोन हेराशेंको ने कहा कि इस हमले की वजह से सिग्नल बाधित हो गए हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इसकी जानकारी दी है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बमबारी के बाद टीवी टॉवर से आग निकलते हुए देखा गया है. स्थानीय पत्रकार इलिया पोनोमारेंको ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों ने टॉवर की मरम्मत और प्रसारण फिर से शुरू करने का वादा किया है. ये हमला तब किया गया है, जब रूस ने कीव के लोगों को अपने घरों को छोड़कर जाने को कहा था.

हालांकि, रूस के हमले के बाद भी टॉवर अभी खड़ा है. लेकिन इसमें पांच लोगों की मौत हुई है और कई घायल भी हैं. सिग्नल बाधित होने की वजह से कामकाज प्रभावित हुआ है. धमाके की आवाज पूरे शहर में सुनी गई है, जबकि ब्लास्ट के बाद टॉवर के पास से धुंआ उठते हुए देखा गया. दरअसल, रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह रूस के खिलाफ सूचनाओं को दबाने के लिए कीव में 72वें ‘मेन सेंटर ऑफ इन्फोर्मेशन साइकोलॉजिकल ऑपरेशन’ और यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस फैसिलिटी की इमारत पर हमला करेगा. इन इमारतों के पास रहने वाले लोगों से अपने घरों को छोड़कर जाने को कहा गया था. हालांकि, अभी तक इस हमले के बाद किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

रूस ने खारकीव में किया बड़ा हमला

गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का यह छठा दिन है. रूसी टैंक और बख्तरबंद वाहनों का कई मील लंबा काफिला यूक्रेन की राजधानी के करीब पहुंच रहा है और जमीन पर संघर्ष तेज हो रहा है. रूस ने मंगलवार को यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में नागरिक ठिकानों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी तेज कर दी. हताहतों की संख्या बढ़ती जा रही है और खबरें सामने आईं कि रूसी टैंक द्वारा हाल में खारकीव और राजधानी कीव के बीच स्थित एक शहर ओख्तिरका में एक सैन्य अड्डे पर हमले में 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए.

यूक्रेन के सैनिक जबरदस्त प्रतिरोध कर रहे हैं और हैरानी की बात यह है कि रूस आसमान पर हावी नहीं हो पाया है. इस बात की आशंका बढ़ रही है कि जैसे-जैसे पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के परिणामस्वरूप रूस और अधिक अलग-थलग होता जाएगा, व्लादिमीर पुतिन और भी अधिक आक्रामक रुख अपना सकते हैं तथा विश्व-परिवर्तनकारी युद्ध शुरू कर सकते हैं. युद्ध का खामियाजा यूक्रेन के लोग भुगत रहे हैं. अपने को बचाने के लिए लोगों ने भूमिगत मेट्रो स्टेशन, बंकर और अन्य आश्रय स्थलों में पनाह ली है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button