उत्तर प्रदेशगोरखपुरसियासत-ए-यूपी

घर-घर जाकर प्रचार प्रसार में जुटे हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता

गोरखपुर। जिन योद्धाओं के दम पर योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर में सियासी रसूख मजबूत हुआ उन्हीं योद्धाओं ने एक बार फिर योगी को सीएम बनाने के लिए दिन रात एक कर दिया है। यूपी विधानसभा चुनाव में चार चरणों में 231 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं और अब बारी 172 सीटों की है।

बीजेपी का दावा है कि यूपी में उनकी सरकार बनने जा रही है और योगी खुद 300 के पार का दावा कर चुके हैं । ऐसे में उनकी हिंदू युवा वाहिनी की भूमिका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता । जिनके कार्यकर्ता ग्राउंड स्तर पर योगी के सपने को साकार करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।

जानिए हिंदू युवा वाहिनी के बारे में

हिंदू युवा वाहिनी यह वह संगठन है जिसकी स्थापना अप्रैल, 2002 में योगी आदित्यनाथ ने खुद की थी। जिसके बाद इस संगठन का विस्तार होते चला गया। लेकिन 2017 में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद ये संगठन परदे के पीछे चली गयी। लेकिन जब बात योगी आदित्यनाथ को फिर से सत्ता की कुर्सी पर पहुंचाने की आई है तो हिंदू युवा वाहिनी के योद्धाओं ने चुनावी मैदान में कमान संभाल लिया है।

हिंदू युवा वाहिनी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम करीब एक महीने से लगातार प्रचार कर रही है। हिंदू युवा वाहिनी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने कहा कि उनका संगठन एक बार फिर से महाराज जी को सीएम बनाने के लिए मैदान में हैं।

दिनेश अग्रवाल ने कहा कि उनकी टीम योगी आदित्यनाथ के लिए लगातार प्रचार कर रही है। दिनेश अग्रवाल का दावा है कि एक बार फिर से यूपी में भगवा परचम लहराएगा। दिल्ली से हिंदू युवा वाहिनी युवाओं की ये टोली नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, कुशीनगर से वाराणसी पहुंची।

हिंदू युवा वाहिनी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वो और उनकी टीम इस काम को निस्वार्थ भाव से कर रही है। दिनेश अग्रवाल का कहना है कि उनका एक ही मकसद है। सिर्फ और सिर्फ महाराज जी को दोबारा सीएम बनाना। युवा वाहिनी की टीम का पूरा फोकस पूर्वांचल हैं। जिसका सेंटर प्वाइंट गोरखपुर बन गया है। क्योंकि गोरखपुर शहर से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button