उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चार युवकों से की 20 लाख की ठगी, केस दर्ज

लखनऊ। सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर कन्नौज के चार युवकों से 20 लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों की ओर से कैसरबाग कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कन्नौज के जलालपुर निवासी अश्विनी कटियार ने बताया कि डेढ़ साल पूर्व सहकारिता भवन में योगेंद्र पांडेय ने मुलाकात के दौरान खुद को सहकारी खादी ग्रामोद्योग का अध्यक्ष बताते हुए आंगनबाड़ी केंद्र में नौकरी लगवाने की बात कही थी। नौकरी लगवाने के नाम पर उसने अश्विनी समेत उसके परिचित सुमित शुक्ला, नवनीत सिंह और भाष्कर अवस्थी से 20 लाख रुपए लिए।

बदले में सभी को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमाया। पर जब सभी आंगनबाड़ी कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि कोई रिक्ती ही नहीं निकाली गई। उन्होंने योगेंद्र से पैसे लौटाने की बात कही तो वह टालमटोल करने लगा। अंतत: पीड़ितों ने डीजीपी से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी। डीजीपी के निर्देश पर कैसरबाग कोतवाली में मामला दर्ज लिया गया।

 

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button