उत्तर प्रदेशकुशीनगरसियासत-ए-यूपी

‘स्वामी प्रसाद मौर्य पहले साथ आते तो आज यूपी आगे होता’, अखिलेश यादव बोले-2011 से कर रहे थे इंतजार

उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण का मतदान हो रहा है, इस बीच राजनेता छठे चरण की तैयारियों में जुटे हुए हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कुशीनगर के फाजिलनगर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी से सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य की तारीफ में अखिलेश यादव ने खूब कसीदे पढ़े. सपा अध्यक्ष ने कहा कि मौर्य के सपा में शामिल होने से बीजेपी बहुत परेशान है. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे उस दिन को याद नहीं कर सकते जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा था.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के उनकी पार्टी में आने से बीजेपी (BJP) की भाप निकल जाएगी. सपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि फाजिलनगर के लोग किसकी गर्मी निकालेंगे. अखिलेश ने कहा कि फाजिलनगर के लोग सिर्फ गर्मी ही नहीं निकालेंगे बल्कि मौर्य की वजह से अब बीजेपी की भाप निकलेगी. फाजिलनगर (Fazilnagar)  की जनता को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य ने 2011 में बसपा छोड़ने के बाद सपा ज्वाइन की होती तो पार्टी को 5 साल के लिए बुरे दिन देखने की जरूरत नहीं होती.

‘मौर्य का 2011 से कर रहे इंतजार’

अखिलेश ने कहा कि अगर वह 2017 में भी सपा के साथ आए होते आज यूपी काफी आगे होते. सपा अध्यक्ष ने कहा कि वह साल 2011 से स्वामी प्रसाद मौर्य का इंतजार कर रहे थे. उस समय अगर वह सपा में शामिल हुए होते तो पार्टी को 5 साल बुरे दिन नहीं देखने पड़ते.बता दें कि यूपी में 3 मार्च तो छठे चरण का मतदान होना है. इस चरण में कुशीनगर में भी वोटिंग होनी है. यही वजह है कि अखिलेश यादव आज कुशीनगर की जनता के बीच वोट मांगने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.

‘यह लोकतंत्र बचाने का चुनाव’

स्वामी प्रसाद मौर्य की तारीफ करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अब वह उनके साथ बैठकर उन लोगों के लिए काम करेंगे, जिन लोगों को सम्मान और हक नहीं मिला. सपा अध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र बचाने के लिए है. इस दौरान उन्होंने सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाली का भी वादा किया. बता दें कि छठे चरण के चुनाव के लिए सपा ने पूरी तरह से कमर कस ली है. यही वजह है कि वह चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button