खेल-खिलाड़ीताज़ा ख़बर

‘रोहित शर्मा इतना भरोसा करते हैं कि मैं जो चाहे वो कर सकता हूं’, भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान

टीम इंडिया में बीते दिनों काफी बदलाव देखने को मिले हैं. इसमें कप्तानी से लेकर खिलाड़ियों की पोजीशन तक सब शामिल है. इन्हीं बदलावों के बीच एक भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है. उसने जो कहा है, उसके पीछे की वजह है रोहित शर्मा का कायम उस पर भरोसा. उस खिलाड़ी ने कहा है कि वो चाहे तो कुछ भी कर सकता है, कप्तान रोहित शर्मा उस पर इस कदर भरोसा करते हैं. खिलाड़ी ने ये बातें मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबले के संदर्भ में कही है. और हम यहां जिसकी बात कर रहे हैं, वो कोई मामूली नहीं, बल्कि जसप्रीत बुमराह हैं. अब बताइए कि रोहित शर्मा भरोसा करें भी तो क्यों ना करे.

जसप्रीत बुमराह ने अश्विन के यूट्यूब चैनल पर अपनी बातों को रखते हुए कहा कि, ” उन्हें वर्ल्ड क्लास बॉलर बनाने में रोहित शर्मा का बड़ा हाथ है.” उन्होंने बताया कि, ” जब रिकी पॉन्टिंग मुंबई इंडियंस के कप्तान थे, उन्हें खेलने के उतने मौके नहीं मिलते थे. उन्हें रोहित ने कप्तान बनने के बाद मौके दिए, जिसे उन्होंने भुनाया. उससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा और कप्तान का भी भरोसा उन पर कायम हुआ.”

रोहित ने मेरी काबिलियत को निखारा- बुमराह

बुमराह ने कहा, ” रोहित ने उन्हें नेट्स पर गेंदबाजी करते देखा था. उन्होंने मेरी काबिलियत को परखा और उसे निखारने का मौका दिया. उन्होंने मेरे शुरुआती वक्त में मुझसे हमेशा कहा कि खुद पर भरोसा रखो. इसके अलावा उन्हें मुझमें भी काफी भरोसा है. उसी भरोसे के चलते वो महत्वपूर्ण ओवर मुझे सौंपते हैं. जब वो ऐसा करते हैं तो मुझे भी लगता है कि हां मैं कर सकता हूं. ”

IPL 2013 के बाद से बुमराह ने खुद को एक काबिल तेज गेंदबाज के तौर पर स्थापित करना शुरू किया था. उनका बिल्कुल हटके वाला बॉलिंग एक्शन उनकी पहचान बना तो उनकी गेंदबाजी की कुछ हद तक ताकत भी बना. मुंबई इंडियंस ने अब तक 5 बार IPL का खिताब जीता है और हर एक में रोहित और बुमराह इससे जुड़े रहे हैं.

भरोसा अब नए मुकाम पर- बुमराह

बुमराह ने कहा कि रोहित का मुझ पर भरोसा अब उस मुकाम पर पहुंच चुका है जहां उन्हें अब कहने की जरूरत नहीं होती कि मुझे क्या करना है. वो कहते हैं, ” तुम खुद से अपनी फील्ड लगाओ. अगर कोई बदलाव करना हो तो कहो मैं कर दूंगा.” रोहित कप्तानी में अपनी कूलनेस के लिए जाने जाते हैं और उनकी यही चीज बुमराह को बेहद पसंद है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button