देशबड़ी खबर

बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा का ट्व‍िटर अकाउंट हैक, रूस की मदद के ल‍िए किए गए ट्वीट

बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा का ट्व‍िटर अकाउंट हैक हो गया है. हैक होने के बाद उनके ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक रूस की मदद से जुडे़ ट्वीट किए गए. हैकर्स ने रविवार सुबह उनका अकाउंट हैक करते हुए एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में लिखा था, ‘सॉरी मेरा, अकाउंट हैक हो गया. यहां रूस को दान करने के लिए क्योंकि उन्हें मदद की जरूरत है’. एक अन्‍य ट्वीट में लिखा था, ‘रूस के लोगों के साथ खड़े हों. अब क्रिप्टोकरेंसी दान स्वीकार करना. बिटकॉइन और एथेरियम.’ हैकर्स ने बाद में प्रोफाइल का नाम भी बदल द‍िया. हालांकि अब उनका ट्विटर अकाउंट बहाल हो गया है.

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का टि्वटर अकाउंट ब्रीफली कंप्रोमाइज हुआ था. ट्विटर इंडिया हेड ऑफिस ने फिलहाल अकाउंट को ब्लॉक किया हुआ है. वह इस बात की जांच कर रहा है कि हैकर कहां से और कौन था. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष का टि्वटर अकाउंट पिछले कुछ दिनों में मुंबई और देश के अन्य जगहों से लॉगिन किया गया था. इसी समय में यह घटना घटी और इसी बीच इस अकाउंट को हैक किया गया.

यूपी चुनाव को लेकर है आखिरी ट्वीट

बीजेपी अध्‍यक्ष के ट्व‍िटर हैंडल पर अब आखिरी ट्वीट 2 घंटे पहले का है, जिसमें वो उत्तर प्रदेश की जनता से 5वें चरण में वोट डालने की अपील कर रहे हैं. इसमें वे लिखते हैं कि आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की सभी 61 सीटों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा राज्य में एक सशक्त सरकार बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं. पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं से आग्रह है कि वे लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए आगे आएं.

 

श‍न‍िवार को चुनावी जनसभा को किया था संबोधित

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शन‍िवार को संत कबीर नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि एक समय में उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य कहा जाता था और आज यह दूसरे नंबर पर खड़ा है. उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में जमकर विकास हो रहा है और हर कोई यहां आकर फैक्ट्री लगाना चाहता है. ये सब इसलिए संभव हुआ है क्योंकि योगी जी ने उत्तर प्रदेश से माफिया राज समाप्त किया है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button