उत्तर प्रदेशप्रयागराजबड़ी खबरसियासत-ए-यूपी

एसपी प्रत्याशी की रैली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, सात समर्थकों समेत 30 पर FIR

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज पांचवें चरण का मतदान जारी है. वहीं जिले की हंडिया से सपा प्रत्याशी हाकिमलाल के कुछ समर्थकों ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. जिसके बाद वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और और जब कुछ लोगों ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया तो पुलिस सक्रिय हुई. इसके बाद शनिवार को चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश दुबे की तहरीर पर 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सात समर्थकों को नामजद किया गया. टीवी 9 डिजिटल वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. गौरतलब है कि आज राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हंडिया के बड़ौत कस्बे में शुक्रवार शाम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार के दौरान कुछ लोग तेज आवाज में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर धार्मिक नफरत का माहौल बनाने की कोशिश की. कुछ लोगों ने मोबाइल में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों का वीडियो बनाया. इसके बाद उन्होंने इसे सोशल मीडिया में जारी कर दिया. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आयी. बताया जा रहा है कि युवकों ने इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया और ये वायरल वीडियो एक मिनट 56 सेकेंड का है. जिसमें कुछ लोग लाल रंग की टोपी पहने हुए हैं और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.

सात लोगों की हुई पहचान

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और चौकी इंचार्ज की ओर से साजिद, इरशाद, नसीम, तैयब, बाबा सैमल, गुड्डू मिश्रा, इद्दू और 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की पहचान करते हुए कार्रवाई की जाएगी.

एसपी विधायक और प्रत्याशी ने उड़ाया था सुंदर कांड का मजाक

पिछले दिनों ही कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक और प्रत्याशी ने सुंदरकांड का मजाक बनाया था. एसपी प्रत्याशी ने कहा कि उनकी शादी के 25 साल हो गए हैं और उन्होंने शादी की सालगिरह पर सुंदरकांड कराया. इस पर कुछ लोगों ने कहा कि आपको घूमने जाना चाहिए और आप क्यों सुंदरकांड करा रहे हैं. इस पर एसपी प्रत्याशी ने कहा कि मेरी पत्नी सुंदर है और मैं तो रोज ही कांड करता हूं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button