उत्तर प्रदेशगाजीपुर

माफियाओं के खिलाफ यूपी सरकार कार्रवाई जारी, मुख्तार अंसारी की 2.15 करोड़ की बेनामी संपत्ति हुई कुर्क

प्रदेश सरकार के द्वारा माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा घटनाक्रम में बुद्धवार को आईएस 191 गैंग के लीडर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 ए के आरोपी मुख्तार अंसारी की गाजीपुर में एक प्रॉपर्टी जिसकी कीमत दो करोड़ 15 लाख बताई जा रही है.उस प्रॉपर्टी को जिलाधिकारी के आदेश पर क्षेत्राधिकारी सदर तहसीलदार सदर के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स कुर्क करने का काम किया.

बताते चलें कि मुख्तार अंसारी के दर्जनों प्रॉपर्टी गाजीपुर जनपद में कुर्क की गई है. अभी पिछले दिनों मुख्तार अंसारी के गजल होटल के निचले हिस्से में करीब 17 दुकान थी. उसको कुर्क करने का काम किया गया था. वहीं बुधवार को गजल होटल के पीछे 381 वर्ग फुट की बेनामी संपत्ति मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों के नाम से थी. उनके नाबालिग होने की स्थिति इस प्रॉपर्टी की संरक्षिका अफ्शा अंसारी रही हैं जिसे आज पुलिस ने मुनादी बजाकर कुर्क कर लिया है.

प्रशासन ने अंसारी की पत्‍नी के नाम होटल को भी किया था कुर्क

इसके पूर्व 22 दिसम्बर को जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी का होटल गजल भी कुर्क कर लिया. गैंगस्टर एक्ट के तहत यह करवाई भी की गई थी. महुआबाग स्थित इस होटल की कीमत बाजार के हिसाब से कुल करीब 10.10 करोड़ की बताई गई थी.

कुर्की की कार्रवाई के लिए उस दिन सुबह से ही पुलिस फोर्स जुटने लगी थी. कार्रवाई एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह तथा सीओ सिटी ओजस्वी चावला की अगुवाई में हुई. हालांकि दो मंजिली बिल्डिंग के ऊपरी तल पर होटल था. उसे प्रशासन 2020 में ही पहली नवंबर माह में ध्वस्त कर दिया था. वह कार्रवाई मास्टर प्लान में नक्शे की गड़बड़ी के कारण हुई थी. तब बिल्डिंग के निचले तल में कुल 17 दुकानें छोड़ दी गई थीं. लेकिन दुकानों के हिस्से की भी कुर्की की कार्रवाई शुरू हुई तो दुकानदारों में अफरा-तफरी मची रही.

ससुराल का मकान,ऑडी कार समेत करोड़ों की प्रॉपर्टी हो चुकी कुर्क

उसके पूर्व मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी का शहर के ही देवड़ी बल्लभदास मुहल्ला (लालदरवाजा) स्थित 1103 वर्ग मीटर के उस भूखंड कुर्क किया गया था. उसका बाजार मूल्य करीब नौ करोड़ 44 लाख रुपये आंका गया था. वह कार्रवाई भी गैंगस्टर एक्ट के तहत डीएम के आदेश पर हुई थी.

ऐसे में कुल मिलाकर मुख्तार अंसारी उनकी पत्नी अफ्शा बेगम उनके दो साले की करीब दर्जनों प्रॉपर्टी कुर्क की जा चुकी है जिसमें मुख्तार अंसारी के ससुराल का मकान ऑडी कार एफसीआई का गोदाम सहित अनेकों प्रॉपर्टी पर कार्रवाई की जा चुकी है साथ ही साथ शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जा चुकी है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button