बड़ी खबरविदेश

Russia Ukraine Conflict: रूस पर अमेरिका ने लगाए 2 कड़े आर्थिक प्रतिबंध, जो बाइडेन ने कहा- यूक्रेन को देंगे सैन्‍य मदद

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आगाज लगभग हो चुका है. दोनों देशों के संकट के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र को संबोधित किया. अपने भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस यूक्रेन से आगे जाना चाहता है. रूस ने अपनी सेना को यूक्रेन में भेजा है. उन्होंने आगे कहा, ‘हम 2014 से ज्यादा कड़े प्रतिबंध लगाएंगे. रूस पर दो कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए हैं. अमेरिका ने रूस के दो बड़े वित्तीय संस्थानों पर प्रतिबंध लगाया है. अमेरिका अब रूस के साथ आगे से व्यापार नहीं करेगा.’ अमेरिका के राष्ट्रपति ने घोषणा की कि अमेरिका रूसी बैंकों और कुलीन वर्गों के खिलाफ कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाने के आदेश दे रहा है.

जो बाइडेन ने कहा क‍ि रूस पर वित्तीय सहित कई बड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे. रूस को पश्चिमी देशों से मिलने वाली मदद को रोकेंगे. रूस जैसे-जैसे बढ़ेगा हम प्रतिबंध बढ़ाएंगे. नाटो (NATO) से हमारा वादा अटल है. हम नाटो की हर एक इंच सीमा की रक्षा करेंगे. रूस ने संयुक्त राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के खिलाफ यूक्रेन को सैन्य मदद देंगे. रूस ने यूक्रेन के चारों तरफ अपने सैनिकों को तैनात करके रखा है. रूस की हर चुनौती का मिलकर जवाब देंगे. रूस की धमकी के खिलाफ हम एकजुट हैं.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा क‍ि हालांकि अभी भी हमारी कोशिश है कि कोई हल निकले. रूस की हर चुनौती को हम स्वीकार करते हैं. जो बाइडेन ने आगे कहा कि रूस से जंग का इरादा नहीं है. हम रूस के साथ लगातार बात कर रहे हैं.

यूक्रेन पर हमले की पूरी तैयारी में रूस

बता दें कि रूस, यूक्रेन पर हमले की लगभग पूरी तैयारी कर ली है. रूस ने बेलगोरोद की तरफ 100 से अधिक सैन्य ट्रकों को रवाना किया है. वहीं बताया जा रहा है कि रूसी हमले में यूक्रेन के एक सैनिक की मौत हो गई है जबकि 6 जवान घायल हो गए हैं. यूक्रेन की आर्मी ने इस बात की पुष्टि की है. उधर, यूक्रेन से अपने दूतावास को रूस खाली कर रहा है. एंबेसी से अपने डिप्लोमैट्स और उनके परिवार को बाहर निकाल रहा है. वहीं अमेरिका ने कहा है कि यूक्रेन को हमारा का पूरा सपोर्ट है. अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि हम यूक्रेन को हरसंभव मदद करेंगे. अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि यूक्रेन का समर्थन करते रहेंगे. लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि यूक्रेन की मदद के लिए नाटो एकजुट है. अमेरिका ने कहा है कि संकट टालने की हरसंभव कोशिश करेंगे.

EU के देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाने पर सहमति व्यक्त की

यूरोपीय संघ (ईयू) के 27 सदस्य देशों ने रूसी अधिकारियों की यूक्रेन में कार्रवाई को लेकर उन पर शुरुआती पाबंदियां लगाने पर सहमति व्यक्त की है. फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां-य्वेस लि द्रिनांस ने यह जानकारी दी. ईयू के विदेश मामलों के प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा कि प्रतिबंधों को मंगलवार को मंजूरी दी गई.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button