उत्तर प्रदेशलखनऊसियासत-ए-यूपी

प्रियंका गांधी ने लखनऊ में किया रोड शो, पीएम के एसपी और कांग्रेस के आतंकी की सहानुभूति पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश विधानसभा के चौथे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में चुनावी रोड शो किया. प्रियंका गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखते हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ये सब बातें इसलिए कर रहे हैं क्योंकि राज्य में चुनाव हो रहा है.

समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा पीएम मोदी अच्छी तरह से जानते हैं कि ये सच नहीं है. लेकिन वह चुनाव के कारण ऐसा कह रहे हैं. पीएम मोदी को महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करनी चाहिए. लेकिन वह उन मुद्दों पर बात कर रहे हैं. जिनका कोई सरोकार नहीं है. प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकारी पदों के खाली होने के बावजूद यूपी में बेरोजगारी है. पीएम मोदी इस पर बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम ने महंगाई, बेरोजगारी और आवारा जानवरों पर कुछ नहीं कहा. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने आवारा जानवरों की समस्या का समाधान कर दिया है.

लखनऊ के चिनहट में किया चुनाव प्रचार

वहीं इससे पहले कांग्रेस महासचिव ने आज लखनऊ के चिनहट इलाके में पार्टी का चुनाव प्रचार किया. लखनऊ में बुधवार को वोट डाले जाएंगे और 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन होने के बावजूद एक भी सीट लखनऊ में नहीं जीत सकी. वहीं आज लखनऊ समेत राज्य में चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार आज शाम छह बजे खत्म हो जाएगा.

पीएम मोदी ने आतंकियों से सहानुभूति पर साधा था निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरदोई में एक रैली में आतंकियों के साथ सहानुभूति के मुद्दे पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था. असल में अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में फैसले का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग ओसामा जैसे आतंकवादी को ओसामा जी कहते हैं और बाटला हाउस मुठभेड़ में आतंकियों की मौत पर इन लोगों ने आंसू बहाए थे. पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने कुर्सी के लिए अपने स्वार्थ के लिए देश को भी दांव पर लगा दिया और ये दोनों ही दल सुरक्षा के साथ भी खेलते हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button