उत्तर प्रदेशलखनऊसियासत-ए-यूपी

SP ने लखनऊ रेंज आईजी लक्ष्मी सिंह के ट्रांसफर के लिए चुनाव आयोग को फिर लिखा पत्र, चौथी बार की शिकायत; लगाए ये आरोप

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी को लखनऊ आईजी लक्ष्मी सिंह बहुत ज्यादा खटक रही हैं. सपा लक्ष्मी सिंह को हटवाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. इसी कोशिश के तहत सपा लक्ष्मी सिंह के खिलाफ अब तक चुनाव आयोग को चार बार शिकायत पत्र भेज चुकी है. सपा ने चुनाव आयोग से कहा है कि लखनऊ आईजी रेंज पुलिस के पद पर कार्यरत लक्ष्मी सिंह अपने पति और बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के लिए बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं पर दबाव बना रही हैं.

इस संबंध में पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अभिषेक मिश्र, के.के. श्रीवास्तव और डॉ. हरिश्चन्द्र सिंह यादव ने रविवार को चौथी बार मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ से भेंट कर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए उन्हें तुरन्त स्थानांतरित करने की मांग की है. सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने भारत निर्वाचन आयोग से मूक दर्शक की भूमिका से ऊपर उठकर अपनी गरिमा कायम करने का आग्रह किया है. सपा इस बाबत पहले भी निर्वाचन आयोग से तीन बार शिकायत कर चुकी है.

राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर विधानसभा सीट से हैं प्रत्याक्षी

बता दें, प्रवर्तन निदेशालय में संयुक्त निदेशक रहे राजेश्वर सिंह ने हाल ही में वीआरएस लिया है. इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. राजेश्वर सिंह लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. राजेश्वर सिंह जोर-शोर से अपना प्रचार कर रहे हैं. चुनाव प्रचार में राजेश्वर सिंह का साथ उनकी 12 साल की बेटी राजलक्ष्मी सिंह भी दे रही हैं.

सपा ने सिर्फ कब्रिस्तानों की बाउंड्री बनाने पर खर्च किया पैसा

वृंदावन कॉलोनी में चुनाव प्रचार के दौरान राजेश्वर सिंह ने सपा पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि विपक्षी पार्टी की सरकारों में सबसे अधिक पैसा कब्रिस्तानों की बाउंड्री बनाने पर खर्च हुआ है. वहीं, बीजेपी ने लोगों को राशन, शौचालय, आवास और दवाइयां देने पर पैसा खर्च किया है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button