ताज़ा ख़बरदेश

कुमार विश्वास के आरोपों पर केजरीवाल का तंज, खुद को बताया ‘सबसे स्वीट आतंकवादी’

नयी दिल्ली। पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कवि और आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। केजरीवाल ने कहा कि, कुमार विश्वास तो हास्य कवि है, कुछ भी कह देता है जिसे मोदी जी और राहुल जी ने गंभीरता ले लिया है। हो सकता है कि, कुमार विश्वास ने हास्य कविता की हो।

अरविंद केजरीवाल ने कही यह बात:

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मोदी जी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी सभी कह रहे हैं कि, पिछले 10 साल से केजरीवाल देश के 2 टुकड़े करने की योजना बना रहा है और एक टुकड़े का प्रधानमंत्री बनना चाहता है। ये हो सकता है क्या? यह तो मजाक है, इसका मतलब है कि, मैं बहुत बड़ा आतंकवादी हो गया। 10 साल में 3 साल कांग्रेस सरकार थी, 7 साल से भाजपा सरकार है। इतने सालों में इन्होंने मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया। इनकी सिक्योरिटी एजेंसी क्या कर रही थी और ये लोग सो रहे थे क्या।”

केजरीवाल ने खुद को बताया स्वीट आतंकवादी:

दिल्ली के सीएम ने अरविंद केजरीवाल कहा, “शायद मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होंगा जो लोगों को तीर्थ के लिए भेजता है, अस्पताल बनवाता है, स्कूल बनवाता है, सड़कें बनवाता है। ऐसा आतंकवादी तो आजतक पैदा ही नहीं हुआ होगा।” उन्होंने कहा, “इसका एक सिक्वेंस है, पहले राहुल गांधी ने बोला फिर प्रधानमंत्री, प्रियंका गांधी, सुखबीर बादल। लोग आज कह रहे हैं कि, ऐसा नहीं सोचा था कि, प्रधानमंत्री भी राहुल गांधी की नकल करेंगे।”

भगत सिंह का चेला हूं: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि, “भगत सिंह को अंग्रेजों ने आतंकवादी बोला था, मैं खुद को भगत सिंह का चेला मानता हूं। 100 साल पहले अंग्रेजों ने भगत सिंह को आतंकवादी बोला था और आज 100 साल बाद ये सब मिलकर भगत सिंह के चेले को ये सब भ्रष्टाचारी मिलकर आतंकवादी साबित करना चाह रहे हैं।”

दिल्ली के सीएम ने कहा, “कहते हैं पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्जा है। इन्होंने कुछ काम नहीं किया तो ये पैसा कहां गया? स्कूल नहीं बनाया, अस्पताल नहीं बनाए, कॉलेज नहीं बनाए, काम नहीं किया।” उन्होंने कहा, “अबकी बार एक अच्छी पार्टी आई है आम आदमी पार्टी, इससे डरके सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठा हो गए हैं। कांग्रेस, भाजपा, अकाली सब पिछले कुछ दिनों से मिलकर AAP को हराने में लग गए। सब एक ही भाषा बोल रहे हैं, हमें गालियां दे रहे हैं।”

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button