उत्तर प्रदेशकानपुरबड़ी खबर

‘राम लला अगले साल के अंत तक अपने भव्य मंदिर में हो जाएंगे विराजमान,’ कानपुर रैली में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सात में से पांच चरणों के लिए मतदान होना बाकि है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इन इलाकों के लिए पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही है. इस बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में जनसभा की. इस दौरान सीएम योगी ने अयोध्या राम मंदिर को लेकर कहा कि 2023 में भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में तैयार होगा और राम मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर होगा.

कानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि करहल में होने वाला चुनाव समाजवादी पार्टी की जमानत को ज़ब्त करने वाला और भाजपा को जीताने वाला होगा. जब समाजवादी पार्टी का कमांडर ही लड़ाई के मैदान से बाहर जा रहा है तो पूरी लड़ाई तो भाजपा पहले ही जीत चुकी है. वहीं राम मंदिर को लेकर सीएम योगी ने कहा कि 2023 में भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में तैयार होगा और राम मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर होगा. योगी ने कहा कि राम लला की मूर्ति को अगले साल के अंत तक अयोध्या के भव्य राम मंदिर में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जिससे भारत में ‘राम राज्य’ की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा.

‘एसपी सिंह बघेल ने अखिलेश को 5वें दिन ही आने पर मजबूर कर दिया’

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं कल देख रहा था कि SP के प्रत्याशी (अखिलेश यादव) नामांकन के लिए करहल आए थे तब उन्होंने कहा अब दोबारा सर्टिफिकेट लेने के लिए आऊंगा, लेकिन एसपी सिंह बघेल ने उनको 5वें दिन ही यहां आने पर मजबूर कर दिया. उनकी स्थिति आसमान से टपके और खजूर पर अटके वाली हो गई है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button