अन्य

राजस्‍थान: REET मामले में BJP का सड़क से हल्ला बोल, प्रदर्शनकारियों ने बेरिकेड्स उखाड़े…पुलिस ने वॉटर कैनन से खदेड़ा

राजस्‍थान सरकार की ओर से आयोजित रीट परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले में सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर बीजेपी ने आज अपने कार्यालय से विधानसभा तक कूच किया. बीजेपी के इस विधानसभा घेराव में प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, किरोड़ीलाल मीणा सहित तमाम नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. बता दें कि बीजेपी सरकार को लगातार विधानसभा के बजट सत्र में भी घेर रही है. बीजेपी के इस घेराव में बीजेपी युवा मोर्चा के भी हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. बीजेपी ने करीब दोपहर ढ़ाई बजे हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा घेराव के लिए कूच करना शुरू किया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ताओं को बीच रास्ते में ही पुलिस ने बलपूर्वक रोक दिया. वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के पैर में चोट लगी है. वहीं कई अन्य विधायकों और कार्यकर्ताओं के भी चोटिल होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया है. पुलिस ने विधानसभा तक पहुंचने के हर रास्ते में त्रिस्तरीय बैरिकेडिंग लगाई. पुलिस ने इस दौरान कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया.

बड़े मगरमच्छ अभी खुले घूम रहे हैं: पूनिया

विधानसभा घेराव से पहले बीजेपी ऑफिस पहुंचे सतीश पूनिया ने कहा कि रीट मामले में यह साफ हो चुका है, पेपर लीक हुआ है और अगर रीट मामले में सरकार सीबीआई जांच करवा देती है तो सरकार 2023 से पहले भी गिर सकती है. पूनिया ने कहा कि हम राजस्थान के करोड़ों युवाओं के भविष्य की लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार आजादी के बाद की अब तक की सबसे बड़ी चीटर सरकार है. राठौड़ ने कहा कि रीट मामले में ऊंचे पदों पर बैठे लोगों का पर्दाफाश होना बेहद जरूरी है.

पुलिस ने रास्ते में लगाए थे 4 हजार जवान

बीजेपी के विधानसभा घेराव को देखते हुए पुलिस ने राजधानी जयपुर को छावनी में बदल दिया है. पुलिस ने विधानसभा की चल रही कार्यवाही को देखते हुए 22 गोदाम पुलिया के पास त्रिस्तरीय बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोकने की व्यवस्था की है. पुलिस ने 4 हजार पुलिस के जवान और 10 आईपीएस अधिकारियों को मैदान में उतारा है. इसके साथ सड़क पर पूरे रास्ते में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, वज्र वाहन और एंबुलेंस मौके पर लगाई गई है.

वहीं विधानसभा कूच करने से पहले सतीश पूनिया ने रीट मामले पर सीधा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी एक ही मांग है कि सरकार इस लीक मामले में सीबीआई जांच करवाए. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह और कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. बता दें कि विधानसभा की 3 दिनों की कार्यवाही में फिलहाल रीट का ही मुद्दा छाया रहा. बीजेपी विधायक प्रश्नकाल से लेकर शून्यकाल तक लगातार सीबीआई जांच की मांग पर हंगामा करते रहे जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने 4 विधायकों को सदन से निष्कासित भी किया है. यह स्पष्ट है कि सीबीआई जांच की मांग पर सर

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button