उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

‘साइकिल का बटन दबाने पर निकल रही कमल की पर्ची’, SP ने चुनाव आयोग से की शिकायत

उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण का विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने मतदान में धांधली का आरोप लगाया है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा है कि वोटिंग के दौरान साइकिल का बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकल रही थी. सपा ने मुरादाबाद के एक वोटर का वीडियो शेयर किया है. पार्टी ने चुनाव आयोग से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है. सपा ने मुरादाबाद का एक वीडियो ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि वोटिंग के दौरान साइकिल का बटन दबाने पर कमल की पर्ची निकल रही थी. उन्होंने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.

सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि, ‘मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा 27, बूथ संख्या- 417, साइकिल निशान पर वोट देने के बाद पर्ची कमल की निकल रही है. गंभीर आरोप है, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेकर निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करें.’ वहीं सपा ने रामपुर में बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप लगाया है. इससे पहले सपा ने आरोप लगाया था कि सहारनपुर जिले की बेहट विधानसभा के बूथ नंबर 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से कमल की पर्ची निकल रही है.

सपा का वोटिंग में धांधली का आरोप

‘बूथ पर तैनात अधिकारी खुद डाल रहे वोट’

सपा की तरफ से कहा गया है कि बेहट विधानसभा के बूथ पर तैनात अधिकारी खुद ही वोट डाल रहे हैं. इसके साथ ही पाार्टी ने आरोप लगाया कि मुस्लिम महिला मतदाताओं को बूथ नंबर 403 पर यह कहकर लौटा दिया गया कि उनका वोट डाल दिया गया है. समाजवादी पार्टी ने पहले चरण के मतदान के समय भी चुनाव आयोग से शिकायत की थी.

सोमवार को हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बरेली जिले की नवाबगंज विधानसभा-121 के बूथ नंबर-8 पर भी गड़बड़ी का आरोप लगाया था. पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग फर्जी वोटिंग कर रहे हैं, इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से मामले पर संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष मतदान की अपील की थी.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button