उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊसियासत-ए-यूपी

यूपी चुनाव के बीच अमित शाह ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना, बोले- ‘लोकतंत्र पर धब्बा है ये परिवारवाद पार्टियां’

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज यानी सोमवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है। लेकिन राजनीतिक दल अगले चरणों के प्रचार के लिए जोरो-शोरो से लगे हुए है। इसी कड़ी में पीएम नरेन्द्र मोदी राज्य के कानपुर देहात तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ अकबरपुर पहुंचे। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झांसी के मऊरानीपुर और बरुआसागर में पहुंचे हैं। वहां उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है। अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ-साथ कांग्रेस के परिवारवाद पर भी जमकर हमला बोला है। अमित शाह कहते है कि अखिलेश यादव ने 5 सालों में अपने परिवार के 45 सदस्यों को अलग-अलग पद पर बैठाने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45 योजनाओं को आपके घर में भेजने का काम किया है।

यूपी की जमीन को अखिलेश के गुडों ने कब्जाई

गृहमंत्री अमित शाह कहते है कि 5 साल के अंदर उत्तर प्रदेश और ग़रीबों की ज़मीन को अखिलेश यादव के गुडों ने कब्जाई। योगी आदित्यनाथ ने 2,000 करोड़ रुपए की ज़मीन पर बुलडोजर घुमाकर खाली करवा दिया। अखिलेश के गुंडों ने बुंदेलखंड में कट्टा और गोलियां बनाकर युवाओं को अपराध की दिशा में ले जाने का काम किया। तो वहीं नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड में गोली की जगह गोला बनाकर पाकिस्तान को जवाब देने की व्यवस्था की।

कांग्रेस पर साधा निशाना

ये परिवारवाद पार्टियां देश और दुनिया के लोकतंत्र पर धब्बा है। ये पार्टियां उत्तर प्रदेश और देश का भला नहीं कर सकती है। ये कांग्रेस पार्टी है पहले जवाहर लाल नेहरू, फिर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, क्या ये लोग देश का भला कर सकते हैं? इन पार्टियों में लोकतंत्र को बढ़ाने की कोई ललक नहीं है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button