उत्तर प्रदेशकौशांबी

केशव मौर्य को पल्लवी पटेल से मिल रही चुनौती

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू विधानसभा सीट पर कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। मौर्या को समाजवादी पार्टी (सपा) की सहयोगी अपना दल (के) की पल्लवी पटेल चुनौती दे रही हैं। मौर्या को भाजपा का ओबीसी चेहरा माना जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि पल्लवी पटेल की बहन अनुप्रिया पटेल, जो अपना दल के दूसरे धड़े की प्रमुख हैं, केशव मौर्य के नामांकन के दौरान मौजूद थीं, जिससे निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा को उनके समर्थन का स्पष्ट संदेश गया। पल्लवी को शुरू में एक कमतर आंका जा रहा था, लेकिन जैसे-जैसे अभियान आगे बढ़ा, वह उपमुख्यमंत्री को चुनौती देती नजर आ रही हैं।

यह निर्वाचन क्षेत्र में कुर्मी, मुस्लिम और यादव मतदाताओं के समर्थन पर निर्भर है। चुनौती को भांपते हुए, भाजपा ने अब मतदाताओं से जुड़ने और उन्हें उम्मीदवार पहले के बजाय पार्टी फस्र्ट के मंत्र के साथ बीजेपी का समर्थन करने के लिए मनाने के लिए निर्वाचन क्षेत्र में 7,000 से अधिक पन्ना प्रमुख तैनात किए हैं। पल्लवी के समर्थक और सपा कार्यकर्ता भी समर्थन जुटाने के लिए मतदाताओं के दरवाजे खटखटा रहे हैं, जबकि पन्ना प्रमुख और उनकी टीम अपने-अपने क्षेत्र के 60 मतदाताओं से संपर्क कर रही है।

भाजपा के सह-संयोजक (मीडिया) आशीष गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, हमारे उम्मीदवार केशव मौर्य सीधे मतदाताओं से बातचीत कर रहे हैं, जबकि पन्ना प्रमुख और पार्टी कार्यकर्ताओं की हमारी टीम सिराथू विधानसभा सीट से रिकॉर्ड जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। मौर्य ने 2012 में सिराथू सीट जीती थी जब सपा ने बहुमत हासिल किया था।

हालांकि 2014 के उपचुनाव में सपा ने भाजपा से यह सीट छीन ली थी। 2017 में, बीजेपी ने सपा से सीट वापस जीती। सिराथू विधानसभा सीट में लगभग 3.75 लाख मतदाता हैं, जिनमें 55,000 पासी, 50,000 मुस्लिम, 35,000 पटेल, 28,000 अनुसूचित जाति, 22,000 यादव, 25,000 ब्राह्मण, 18,000 पाल, 28,000 वैश्य और अन्य शामिल हैं। बसपा ने एक मुस्लिम उम्मीदवार मुसाब उस्मानी को मैदान में उतारा है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button