देशबड़ी खबर

आज होगा कांग्रेस के पंजाब CM फेस का ऐलान, सिद्धू बोले- ईमानदार और दूरदर्शी नेता को बनाएं मुख्यमंत्री

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष और विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के मजबूत दावेदार नवजोत सिंह सिद्धू  ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस जिसका भी नाम मुख्यमंत्री पद के लिए फाइनल करेगी, उसके पास पूर्ण शक्ति होगी. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जिसपर लोगों को ज्यादा भरोसा होगा, वही 117 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 60 सीटों पर विधायकों को सुनिश्चित करवा पाएगा. सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा ही तय करेगा कि 60 उम्मीदवार विधायक चुने जाते हैं या नहीं.

सिद्धू 20 फरवरी को अमृतसर पूर्व सीट (Amritsar East) से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका यह बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने से ठीक एक दिन पहले आया है. सिद्धू ने अमृतसर में एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘चुने गए नेता के पास पूर्ण शक्ति होगी. राज्य एक पिरामिड की तरह है. एक बेहतर नेता इसे शीर्ष पर ला देगा.’ उन्होंने कहा, ‘याद रहे, अगर चोरों को सबसे ऊपर बैठाया जाएगा तो राज्य दिवालिया हो जाएगा, इसलिए इस बार एक ईमानदार और दूरदर्शी नेता को ही मुख्यमंत्री बनाएं.’

‘कभी भी सत्ता का उपासक नहीं रहा’- सिद्धू

उन्होंने यह भी कहा कि वही व्यक्ति 60 उम्मीदवारों का विधायक के रूप में निर्वाचन सुनिश्चित करा सकता है जिसके पास पंजाब के लिए रोडमैप है और जिस पर लोग विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि वह कभी भी सत्ता के उपासक नहीं रहे. सिद्धू ने कहा, ‘लेकिन आज पंजाब को एक बड़ी बात तय करनी है. 60 विधायक होने पर एक व्यक्ति मुख्यमंत्री बन जाएगा. कोई 60 विधायकों की बात नहीं कर रहा है. सरकार किस रोडमैप पर बनेगी, इस बारे में कोई बात नहीं करता.’

आज होगा कांग्रेस के CM फेस का ऐलान

उन्होंने दोहराया कि उनका मॉडल राज्य को आगे बढ़ा सकता है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘यह सिद्धू का मॉडल नहीं बल्कि राज्य का मॉडल है और अगर किसी के पास इससे बेहतर मॉडल है तो वह उसे भी स्वीकार करेंगे.’ गौरतलब है कि कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इसका ऐलान आज कर दिया जाएगा. सूत्रों की मानें तो मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ही कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे. सीएम फेस का ऐलान आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) करेंगे.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button