उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊसियासत-ए-यूपी

यूपी में पत्नी के बाद अब बेटे के टिकट के लिए अड़े मोदी के मंत्री

  • मंत्री और मौजूदा सांसद कौशल किशोर हर हाल में चाहते हैं बेटे का टिकट

लखनऊ। कभी दारुलशफा हजरतगंज में दलितों को इंसाफ दिलाने के लिए कौशल किशोर चौपाल लगाते थे फिर विधायक बने और दलबदल के दलदल में जल्दी धंस गये और फिर यूपी में परिवार वाद का पर्याय बन गये। खुद भाजपा में शामिल होकर सांसद बने फिर अपनी पत्नी को विधायक बनवाया। पत्नी को इस चुनाव में टिकट दिलवाकर अब अपने बेटे के लिए टिकट मांगने दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं। मंत्री कौशल टिकट बीजेपी के टिकट वितरण से नाखुश हो गए हैं। कौशल किशोर की पत्नी जय देवी टिकट मिलने से नाखुश नजर आ रही है। उनका कहना है कि साजिश के तहत उनके बेटे का टिकट बीजेपी वालों ने काट दिया है। जय देवी टिकट मिलने के बाद बीजेपी से खफा हैं।

सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपने लड़के के लिए टिकट की मांग की थी। और इसके लिए वो कई दिन से तैयारी भी कर रही थीं लेकिन बीजेपी ने उनको दोबारा से उम्मीदवार बना दिया। उनका कहना है बीजेपी के लोगों ने कुछ गड़बड़ी की है जिसकी वजह से उनके बेटे को टिकट नहीं दिया गया है। टिकट की घोषणा होने के बाद से जया देवी मीडिया के सामने आने से बच रही हैं। मोदी सरकार में मंत्री और मौजूदा सांसद कौशल किशोर भी इस बात से नाखुश है।

कौशल किशोर बेटे को टिकट मिलने की पूरी उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन देर रात बीजेपी की सूची आने के बाद कौशल किशोर तुरंत दिल्ली रवाना हो गए। माना जा रहा है वो बेटे को टिकट दिलाने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। कल लखनऊ में पर्चा दाखिल करने का आखिरी दिन है ऐसे में कौशल किशोर के पास बेटे को टिकट दिलाने के आज का ही दिन बचा है।

कौशल किशोर अपने बेटे विकास किशोर के लिए बीते 5 सालों से मलिहाबाद में जमीन तैयार करने की काम कर रहे थे। इसको लेकर मलिहाबाद क्षेत्र में बेटे के नाम से कई बैनर पोस्टर भी दिखाई दिए हैं। लेकिन बीजेपी ने बेटे पर विश्वास न जता कर पत्नी पर एक बार फिर विश्वास जताया और उनको टिकट दे दिया।

लखनऊ में किसे कहां से मिला टिकट

लखनऊ की 9 सीटों में, सरोजिनी नगर से ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह, लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा, लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता, लखनऊ कैंट से ब्रजेश पाठक, बक्शी का तालाब से योगेश शुक्ला, लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव, लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन गोपाल और मोहनलालगंज से अमरेश कुमार को चुनावी मैदार पर उतारा गया है। वहीं, मलिहाबाद से सिटिंग विधायक जया देवी को दोबारा टिकट मिला है। बता दें कि जया देवी केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button