उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क सपा में शामिल, चंद्रशेखर के बयान पर बोले अखिलेश- भाई बनकर मदद करना चाहते हैं तो करें

यूपी विधानसभा चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी में नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर से जुड़े सवाल पर बोले अखिलेश ने कहा कि वे 2 सीटों पर तैयार थे और पता नहीं कहां उनकी दिल्ली बात हुई, वे बदल गए. उन्होंने आगे कहा कि वे भाई बनकर मदद करना चाहते हैं तो करें.

अखिलेश ने कहा कि मैंने आजाद को दो सीट दी, उन्होंने स्वीकार की. लेकिन फिर फोन पर बात करके कहा कि संगठन तैयार नहीं है, कहीं बैठकर कोई साज़िश कर रहा है. शामली की कैराना विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार नाहिद हसन की जगह उनकी बहन इकरा मुनव्वर को लड़ाए जाने पर अखिलेश ने कहा कि वो पार्टी तय कर लेगी. अखिलेश ने आगे कहा कि  हम संकल्प लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अत्याचार किए उन्हें हटाएंगे और हराएंगे.

किसानों पर अहम ऐलान

जिन किसानों पर मुकदमा हुआ वो वापस होंगे, और पीड़ित किसानों को 25 लाख का मुआवजा दिया जाएगा, समाजवादी पार्टी का मैनीफेस्टो आएगा ही लेकिन किसानों के लिए MSP और गन्ने का भुगतान 15 दिन में होगा, 300 यूनिट के साथ, किसानों को मुफ्त बिजली और बीमा देंगे. अखिलेश ने बताया कि समाजवादी पार्टी का मैनिफेस्टो इस बार BJP के मैनिफेस्टो के बाद आएगा, उन्होंने पूछा कि बीजेपी बताएं कि यूपी में कितनी स्मार्ट सिटी बनकर तैयार हैं.

अखिलेश ने इस दौरान सरकार में आने के बाद 15 दिनों में गन्ना बकाया का भुगतान, किसानों को मुफ्त बिजली और बीमा की सुविधा देने का भी ऐलान किया. अखिलेश ने इस दौरान अन्य नेताओं के साथ मिलकर बीजेपी (BJP) को जरने का ‘अन्न संकल्प’ लिया. अखिलेश ने कहा कि किसानों पर अत्याचार करने वालों को सत्ता में नहीं रहने देंगे.

बीजेपी के खिलाफ ‘अन्न संकल्प’ लिया

मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि आखिरकार किसानों ने सरकार को झुकाया लेकिन इस दौरान करीब 700 किसान शहीद हुए. अखिलेश ने आरोप लगाया कि वोट के लिए सरकार ने तीनों काले कानून वापस लिए हैं. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने संकल्प लिया है कि हम BJP को हटाएंगे. अखिलेश ने वहां मौजूद सभी लोगों से अपील की कि भारतीय जनता पार्टी को हराएं और हटाएं, हम संकल्प लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अत्याचार किए उन्हें हटाएंगे और हराएंगे. अखिलेश और अन्य नेताओं ने अन्न हाथ में लेकर बीजेपी को हारने का संकल्प लिया.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button