उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊ

देश और यूपी में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है: CM योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने के लिए KGMU पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना की थर्ड वेव देश में आ चुकी है. पिछले दो साल से कोरोना प्रबंधन कार्य में यूपी अग्रणी रहा, दो लहरों के अनुभव से थर्ड वेव की आशंका को देखते हुए तैयारियां की गई हैं. कोविड का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन सेकेंड वेव की तुलना में काफी कमजोर है. लेकिन फैलता ज्यादा हैं. इसलिए सरकार ने नाइट कर्फ्यू के अलावा सब चलने दिया. अभी हमें सतर्कता की जरूरत है, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गो को भी इससे बचाना होगा.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में एक लाख तीन हजार एक्टिव केस हैं, जिनमें से 1 लाख से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में हैं और सिर्फ केवल 1 प्रतिशत ही अस्पताल में हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ में भी यही स्थिति है, अस्पताल में वही लोग ग‌ए हैं, जो दूसरी बीमारियों से ग्रस्त थे. ज्यादा लोग सामान्य ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. सीएम योगी ने आगे कहा कि बहुत कम लोग गंभीर हैं, वायरसव अब कमजोर पड़ रहा है. मैं इसलिए KGMU आया क्योंकि सबसे ज़्यादा एक्टिव मामले लखनऊ में हैं. हमने इसके लिए एक कमेटी भी बनाई हैं.

वैक्सीन के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विशेषज्ञों ने इस बात को माना है कि भारत में बनी वैक्सीन बहुत प्रभावी है, हम मोदी जी के आभारी हैं कि उन्होंने एक साल पहले आज ही के दिन वैक्सीन ड्राइव शुरू की थी, देश में 157 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगी. यूपी में हम 22 करोड़ लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवा चुके हैं. वहीं 15-17 आयु लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवाई, बुजुर्ग और हेल्थ केयर वर्क्स को 3 लाख से ज़्यादा लोगों को बूस्टर डोज उपलब्ध कराई गई है. 18 साल से ऊपर वालों को लगभग 13.75 करोड़ को फर्स्ट और 8 करोड़ से ऊपर सेकेंड डोज लगी है. वहीं दोनों डोज लेने वाले 72 प्रतिशत लोग हैं. 

उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर कही ये बात

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट पर कहा कि बीजेपी ने कल अपनी पहली सूची जारी की, ये समाजिक न्याय की प्रतीक है, सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक करती है. वहीं सपा ने कैराना और मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और लोनी में पलायन और माफियाओं को टिकट दिया है, ये उनकी मंशा को दिखाता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने अच्छी वैक्सीन से कोरोना को कमजोर किया. वहीं 9 करोड़ से ज्यादा टेस्ट यूपी में हुए. सीएम ने कहा कि हर ग्राम पंचायत और वार्ड में निगरानी की जाती है, घर-घर जाकर लोगों की जांच की जा रही है. वहीं अगर किसी को कोई परेशानी है तो अस्पताल लाया जाता है, अन्य को होम आइसोलेशन में रखा जाता है, उनकी घर पर मदद और निगरानी की जाती है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button