उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरदेशसियासत-ए-यूपी

‘पांच में से तीन राज्यों में चुनाव लड़ेगी एनसीपी, उत्तर प्रदेश में सपा बनाएगी सरकार’, बोले शरद पवार

पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी पार्टी का रुख तय करने के लिए और चुनावों में अलग-अलग राज्यों की संभावनाओं पर बात करने के लिए एनसीपी चीफ शरद पवार ने मुंबई में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावे से कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार बड़ा बदलाव होने जा रहा है. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है.

शरद पवार ने कहा कि समाजवादी पार्टी और अन्य छोटे दलों से उनकी यूपी में गठबंधन को लेकर बातचीत शुरू है. शरद पवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वे जल्दी ही उत्तर प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. शरद पवार ने यह बात स्पष्ट कर दी कि पांच राज्यों में से 3 राज्यों में एनसीपी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि गोवा में महाविकास आघाडी के प्रयोग को दोहराने की कोशिशें शुरू हैं. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस से बातचीत की जा रही है. एनसीपी और शिवसेना में प्रफुल्ल पटेल और संजय राउत के बीच बातचीत शुरू है. उन्होंने यह भी बताया कि मेघालय में एनसीपी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

शरद पवार ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग बदलाव चाहते हैं. यूपी में स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा में प्रवेश तो शुरुआत है.अभी और 13 विधायक और बड़े नेता बीजेपी को छोड़ने वाले हैं. पूर्व विधायक सिराज मेंहदी का एनसीपी में प्रवेश हुआ है. उन्होंने कहा कि दो दिनों में गठबंधन पर वे किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे. इन्हीं दो दिनों में उन्होंने  यूपी और गोवा में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा करने की बात कही.

‘स्वामी प्रसाद मौर्य तो है शुरुआत, 13 और विधायकों के बीजेपी छोड़ने का है अंदाज’

‘यूपी में सपा और गोवा में कांग्रेस, तृणमूल से चर्चा, दो दिनों में उम्मीदवारों के नाम करेंगे बेपर्दा’

शरद पवार ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और अन्य छोटे दलों से बातचीत करने के बाद  अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे. गोवा के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ चर्चा जारी है. वहां भी सब एक साथ मिलकर बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश करेंगे. शिवसेना और एनसीपी में पहले ही सहमति बन चुकी है. शिवसेना की ओर से संजय राउत और एनसीपी की ओर से प्रफुल्ल पटेल बातचीत कर रहे हैं. गोवा में गठबंधन को लेकर दो दिनों में फैसला हो जाएगा. बीजेपी का विकल्प देने की कोशिश की जाएगी. इसके अलावा एनसीपी मणिपुर में भी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर यह बोले शरद पवार

जब पत्रकारों ने शरद पवार से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा अहम मुद्दा है. इसमें हुई चूक को लेकर केंद्र और राज्य सरकार दोनों जिम्मेदार हैं. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीमार होने और उनके सक्रिय ना होने का सवाल भी उठाया गया. जब पत्रकारों ने पूछा कि राज्य परिवहन के हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से सीएम की बजाए आप बात कर रहे हैं. इसपर विपक्ष यह सवाल कर रहा है कि सीएम अपना चार्ज ऑफिशियली आपको क्यों नहीं दे देते? तो इस सवाल के जवाब में शरद पवार ने कहा कि  सीएम उद्धव ठाकरे सारे निर्णय स्वयं लेते हैं. बीजेपी की टीका-टिप्पणियों में उनका फ्रस्ट्रेशन और डेस्परेशन सामने आता है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button