उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊ

विधानसभा चुनाव के कारण अब मार्च के बाद होंगी UP Board की परीक्षाएं, फरवरी में प्रैक्टिकल एक्जाम होने की संभावना

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब यूपी बोर्ड (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को लेकर तस्वीर जल्द साफ हो जाएगी. इसके लिए बोर्ड ने शासन को परीक्षा कार्यक्रम भेजा और बताया जा रहा है वहां से मंजूरी मिलने के बाद तिथियों को जारी किया जाएगा. असल में बोर्ड मतगणना के बाद मार्च में ही परीक्षाएं शुरू करने की तैयारी कर रहा है और प्रस्ताव शासन के पास विचाराधीन है. जानकारी के मुताबिक 2017 में विधानसभा चुनाव के बाद 16 मार्च से परीक्षाएं शुरू हुई थीं और और माना जा रहा है कि इस बार भी वोटिंग के बाद परीक्षाएं होंगी. वहीं पिछले साल कोरोना संक्रमण होने के कारण बोर्ड परीक्षाएं नहीं करा सका और सभी परीक्षार्थियों को अगली कक्षा के लिए प्रमोट कर दिया गया.

असल में पिछले कुछ सालों से बोर्ड फरवरी से लेकर मार्च तक परीक्षाएं संचालित कराता है. लेकिन इस बार राज्य में चुनाव हैं. लिहाजा परीक्षा कार्यक्रम को लेकर असमंजस की स्थिति है. लिहाजा बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम अभी तक तय नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस साल होने वाली परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल परीक्षा के लिए 27 लाख 83 हजार 742 और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 23 लाख 91 हजार 841 परीक्षार्थी पंजीकृत है.

परीक्षा कार्यक्रम जल्द होगी घोषित

बोर्ड का कहना है कि शासन से अनुमति मिलने के बाद जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. क्योंकि परीक्षाओं के बाद कॉपी चेकिंग की भी प्रक्रिया होगी और इसमें काफी समय लगेगा. वहीं राज्य में चुनाव के बाद काउंटिंग भी होगी. लिहाजा इसमें कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगेगी.

2021 में नहीं हो सकी थी परीक्षाएं

दरअसल पिछले साल कोरोना संक्रमण होने के कारण बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नहीं हो सकीं, सभी परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था. ऐसा बोर्ड के 100 साल के इतिहास में पहली बार हुआ था. हालांकि बोर्ड ने परीक्षा की संभावित तिथियां लगभग तय कर दी हैं. लेकिन संक्रमण के कारण बोर्ड परीक्षाएं नहीं करा सका. वहीं अभी तक बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं नहीं करा सका है और इसकी तिथि फरवरी में प्रस्तावित है. जबकि पिछले साल बोर्ड ने दिसंबर से जनवरी के बीच प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की थी.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button