देशबड़ी खबर

दिल्ली में अभी और आएगी ठिठुरन, मौसम विभाग का दावा- इस हफ्ते 6 डिग्री तक गिरेगा तापमान, रात में बढ़ेगी ठंड

दिल्ली में न्यूनतम तापमान एक बार फिर से गिरना शुरू हो गया है, और शनिवार तक इसके छह डिग्री सेल्सियस (degree Celsius) नीचे तक पहुंचने की संभावना है, मौसम विभाग (Met department) के एक पूर्वानुमान के अनुसार, लगातार पश्चिमी विक्षोभ के बाद राजधानी में रातें पिछले सप्ताह की तुलना में सामान्य से अधिक गर्म रहीं.

बर्फ से ढके पहाड़ों से चलने वाली ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से तापमान में और गिरावट होगी, साथ ही दिल्ली में भी इस सप्ताह के शेष दिनों में मध्यम दर्जे के कोहरे पड़ने की संभावना है, साथ ही घने कोहरा भी पड़ सकता है.

दिल्ली में गिर रहा तापमान, रात में बढ़ेगी ठंड

दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य से दो डिग्री कम है. इसकी तुलना में, रविवार को यह 15 डिग्री था और अब तक सभी सर्दियों में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. हालांकि सोमवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 9.6 डिग्री तक पहुंच गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है, लेकिन रविवार को 13.8 डिग्री सेल्सियस से तेज गिरावट है.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि ऊंचे पहाड़ों में भारी बर्फबारी के बाद उत्तरी मैदानी इलाकों में एक बार फिर से ठंडी रातें देखने को मिलेंगी. उन्होंने कहा कि इस हफ्ते शीत लहर की स्थिति की संभावना नहीं है, लेकिन न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे गिरना शुरू हो जाएगा और हफ्ते के अंत तक 5-6 डिग्री तक गिर सकता है. दूसरी ओर अधिकतम तापमान 20-21 डिग्री पर वापस आ जाएगा. नमी के स्तर में भी वृद्धि हुई है, जिसकी वजह से घना कोहरा पड़ सकता है.

उन्होंने कहा, “दिल्ली में सोमवार की सुबह हल्का कोहरा दर्ज किया गया, अधिकांश हिस्सों में दृश्यता 500 मीटर से अधिक थी, लेकिन इस हफ्ते इसके 100-200 मीटर तक आ जाने की उम्मीद है.” रविवार रात को पश्चिमी विक्षोभ के हटने से दिल्ली की हवा खराब हो गई थी.

दिल्ली की हवा के स्तर में गिरावट

राजधानी की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दो दिनों के बाद ‘संतोषजनक’ क्षेत्र में ‘मध्यम’ श्रेणी में लौट आया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ओर से सोमवार को शाम 4 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे की औसत रीडिंग के आधार पर यह AQI रविवार के 69 अंक से ऊपर 151 तक आ गया.

सीपीसीबी के अनुसार 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 400 से अधिक को ‘गंभीर’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है.

दिल्ली स्थित केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत एक निकाय, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, हम 12 जनवरी तक अपेक्षाकृत स्वच्छ हवा में सांस ले सकते हैं लेकिन 13 जनवरी से हवा की गति कम होने की उम्मीद है.

सफर के संस्थापक परियोजना निदेशक गुफरान बेग ने कहा, “अधिकतम तापमान बढ़ना शुरू हो गया है और हवा की गति भी इस समय अच्छी है, जो हवा की गुणवत्ता को ‘मध्यम’ रेंज के आसपास बनाए रखेगी. लेकिन 13 जनवरी से, कम हवा की गति की उम्मीद है, जिससे एक्यूआई में गिरावट आएगी.”

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button