ताज़ा ख़बरमनोरंजन

स्वरा भास्कर के कोविड पॉजिटिव होने पर ट्रोलर्स कर रहे थे उनके निधन की कामना, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से ट्रोल किया जाता है. स्वरा भी बेबाकी से इन ट्रोलर्स को सबक सिखाती भी नजर आती हैं. स्वरा ने एक दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि उनको और उनके परिवार को कोरोना हो गया है. वो आइसोलेशन में हैं. उनके इस पोस्ट पर ट्रोलर्स ने उन्हें भद्दे कमेंट्स करने शुरू कर दिए. एक्ट्रेस ने हर बार की तरह इस बार भी इन ट्रोलर्स से डरे बिना इन्हें करारा जवाब देती नजर आईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ही इन ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया है.

स्वरा ने अपने ट्विटर पर कल रात में कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए. इन स्क्रीनशॉट में स्वरा के लिए अलग-अलग लोगों द्वारा भद्दा कमेंट किया गया था. स्वरा ने इन सभी को एक साथ जोड़ कर रख ही बार में जवाब दिया. स्वरा ने इस स्क्रीनशॉट में मेंशन किया था कि आखिर वो अचानक से ट्रेंड करने लगी हैं. एक यूजर ने स्वरा को गाली देते हुए लिखा है कि उन्हें इस धरती को छोड़कर नर्क में चले जाना चाहिए. ऐसे ही कई यूजर्स ने उनके मौत की कामना की है. इन सभी को स्वरा ने सटीक जवाब दिया है.

ट्रोलर्स को शालीनता से दिया करारा जवाब

स्वरा ने इन सभी स्क्रीनशॉट को इकठ्ठा करके शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि और ये उन सभी नफरती चिन्टूओ और ट्रोलर्स के लिए जो मेरी मौत की कामना कर रहे हैं. दोस्तों अपनी भावनाएं काबू में रखो, मुझे कुछ हो गया तो आपकी रोजी रोटी छीन जाएगी. घर कैसे चलेगा? स्वरा के इस बेबाक जवाब का उनके प्रशंसक दोस्त तारीफ कर रहे हैं. स्वरा ने बड़ी शालीनता और प्यार से अपने ट्रोलर्स को जवाब दिया है. उनके इस जवाब पर ही उनके फैंस उन्हें सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं.

पॉलिटिकल व्यूज की वजह से होती रहीं हैं पहले भी ट्रोल

ऐसा पहली बार नहीं जब स्वरा भास्कर के लिए भद्दी बातें और सोशल मीडिया पर गालियां दी जा रही है. स्वरा के साथ पहले भी सोशल मीडिया पर ऐसी बदसलूकी की गईं हैं लेकिन स्वरा ने उन्हें शालीनता से जवाब दिया है. स्वरा अपनी विचारधारा और पॉलिटिकल व्यूज की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. आपको बता दें, स्वरा भास्कर की कोविड रिपोर्ट कल ही पॉजिटिव आई थी. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी. स्वरा के साथ उनका परिवार भी इससे प्रभावित हुआ है. बॉलीवुड की कई हस्तियां इस बार कोरोना की शिकार हुई हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button