उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊसियासत-ए-यूपी

बसपा ने की अखिलेश यादव के चुनावी वादों की आलोचना; कहा- ‘झूठों की पार्टी है समाजवादी पार्टी’

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पक्ष-विपक्ष के बीच आरोपों-प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को समाजवादी पार्टी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। बसपा ने अखिलेश यादव के चुनावी वादों को ‘प्रचार और छल’ करार दिया है। दरअसल, साल 2022 के लिए अपना पहला चुनावी वादा करते हुए, सपा प्रमुख ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए 300 यूनिट मुफ्त घरेलू बिजली की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है, लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

बसपा के सुधींद्र भदौरिया ने कहा, “समाजवादी पार्टी झूठ और प्रचार की पार्टी है। यह छल की पार्टी है। यह भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर समाज में धार्मिक संघर्ष पैदा करती है। बिजली के बजाय वे लूट, छल और झूठ पैदा करते हैं।”

बसपा नेता ने आगे कहा कि जब भी सपा ने उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई है, राज्य को दंगों, अंधेरे और लूट में धकेल दिया गया है’। उन्होंने कहा, “इस बार भी चुनाव के मौके पर वे ऐसे झूठे वादे कर रहे हैं जो कभी पूरे नहीं हो सकते। आज तक उन्होंने किसानों को उनकी उपज पर रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, उचित मूल्य जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा नहीं किया। बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी झूठ के आधार पर चुनाव लड़ रही है।

यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव के वादे

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के नक्शेकदम पर चलते हुए सपा प्रमुख ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में सत्ता में आने पर घरों में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। शनिवार को लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने की भी बात कही है। 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में इस साल फरवरी से मार्च में मतदान होने की संभावना है। जिसे लेकर प्रचार -प्रसार शुरू हो गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button