उत्तर प्रदेशउन्नाव

बीजेपी भूमाफियाओं की पार्टी, योगी सबसे बड़े भू-माफिया : सपा

उन्नाव : सपा एमएलसी और सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने रविवार को कई विवादित बयान दिए. राजपाल कश्यप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मठ की गद्दी के लिए, सांसद के लिए पिता का नाम बदल लिया. उन्होंने सीएम योगी को सबसे बड़ा भू-माफिया भी कहा. राजपाल कश्यप रविवार को उन्नाव सदर के सिकंदरपुर सरोसी स्थित मनोहर लाल इंटर कॉलेज में सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सम्मेलन में बोल रहे थे. यहां उन्होंने कहा कि वह हमारे नेता को कहते हैं कि परिवारवाद की उपज हैं, जातिवादी हैं. इनके पिता भी तो सांसद थे.

मठ की गद्दी लेने के लिए पिता का नाम बदल लिया. क्यों नहीं लिखा उत्तराखंड के पिताजी का नाम. यह हमको संस्कार सिखाएंगे और अपने पिता की मौत पर तो गए भी नहीं. कहा कि बीजेपी में सभी भूमाफिया हैं. योगी आदित्यनाथ से बड़ा कौन भूमाफिया है जिन्होंने निषादों की गद्दी कब्जा कर ली. इस बार इनकी छाती पर जनता चढ़ने जा रही है.

कहा कि योगी जी नशे में रहते हैं. उनको पानी की बोतल में भी शराब नजर आती है. उसी नशे की वजह से उन्होंने पंपी जैन के बजाय पीयूष जैन के यहां छापा डलवा दिया. यहां बीजेपी का ही खजाना रखा था. इस बार ऐसा जाल लगाया है कि बीजेपी जनजाल में फंस गई और निषाद, मल्लाह, पिछड़े, दलित अबकी ऐसी कटिया फंसाएंगे कि बीजेपी की जीभ बाहर आ जाएगी. जातीय जनगणना, दलितों के शोषण, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों का मुद्दा, लाॅ एंड आर्डर, महाराज निषादराज और फूलन देवी की मूर्ति न लगने देने जैसे मुद्दे उठाए. कहा कि सपा सरकार आई तो महाराजा निषाद की अयोध्या में मूर्ति जरूर लगाएंगे. 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को प्रचंड बहुमत से लाएंगे. अब कोई रोक नहीं पाएगा.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button