उत्तर प्रदेशलखनऊ

जनवरी में सर्दी का सितम, ठंडी हवाओं के साथ ही बारिश की चेतावनी, प्रदूषण से भी बुरा हाल

जनवरी शुरू होते ही यूपी में सर्दी का सितम लगातार जारी है. सर्द हवाओं के साथ ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. इसकी वजह से सड़कों पर विजविलटी बहुत कम हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और भी बढ़ेगी. इसके साथ ही सुबह और शाम को घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं 5 जनवरी के बाद लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. हवा की स्पीड छोड़ी कम होने की वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

हवा कम होने की वजह से यूपी में प्रदूषण भी लगातार बढ रहा है. यूपी के ज्यादातर शहरों में प्रदूषण की हालत बहुत ही खराब है. वहीं हर गुजरते दिन के साथ सर्दी और भी बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि ठंड (Winter Session) अभी और बढ़ेगी. सुबह कोहरा छाया रहेगा. हालांकि दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया जा रहा है. 5-7 जनवरी तक पश्चिमी यूपी तक विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, इसके साथ ही ठंड भी बढ़ेगी.

यूपी में बढ़ रहा वायु प्रदूषण

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज मौसम की स्थिति बहुत ही खराब है. आज लखनऊ का AQI खराब श्रेणी में 243 दर्ज किया है. वहीं वाराणसी में भी AQI खराब श्रेणी में 227 दर्ज किया गया है. लगातार बढ़ रही ठंड की वजह से लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. बढ़ती सर्दी के साथ ही कई जगहों पर बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. बूंदाबांदी होने से सर्दी और भी बढ़ जाएगी.

यूपी में कड़ाके की सर्दी का सितम

दिसंबर महीने के आखिर से ही यूपी में सर्दी बढ़ गई है. रात को तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम में गलन और ठिठुरन की वजह से लोगों का बुरा हाल है. भले ही धूप से कुछ घंटे सर्दी से निजात जरूर मिल रही है, लेकिन सर्दी से निजात फिलहाल मिलती नहीं दिख रही है. जनवरी महीने में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना मौसम विभाग से जताई है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button