ताज़ा ख़बरदेश

‘महिलाओं का अपमान और सांप्रदायिक नफरत तभी बंद होंगे, जब हम इसके खिलाफ खड़े होंगे’, बोले राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए साल के अवसर पर जीवनभर सत्य, न्याय और जन अधिकारों के लिए हर कोशिश करने का संकल्प लिया है. उन्होंने लोगों से महिलाओं के अपमान और बढ़ती सांप्रदायिक नफरत को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए आवाज उठाने का आह्वान भी किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘महिलाओं का अपमान और सांप्रदायिक नफरत तभी बंद होंगे जब हम सब एक आवाज में इसके खिलाफ खड़े होंगे.’

उन्होंने कहा, ‘साल बदला है. हाल भी बदलो. अब बोलना होगा.’ इससे पहले, नए साल के मौके पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सत्य, न्याय और लोगों के अधिकारों के लिए काम करने का आजीवन संकल्प लिया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘जीवनभर का संकल्प (Resolution)- सत्य, न्याय और जन अधिकारों के लिए जो करना होगा, वो करेंगे- पहले भी, आगे भी, हमेशा. #NoViolence #NoFear 2022’. कांग्रेस नेता का यह आह्वान इस साल पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले महत्व रखता है.

कोरोना महामारी को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया, जिसके जरिए उन्होंने पीएम मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा. इस ट्वीट में राहुल मोदी सरकार द्वारा कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान किए गए कार्यों पर सवाल उठा रहे हैं. राहुल गांधी ने पेगासस के मुद्दे और किसान आंदोलन को लेकर भी सरकार को घेरने का प्रयास किया. किसान आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौत की संख्या और उनके नामों की लिस्ट का जिक्र भी उन्होंने अपने वीडियो ट्वीट में किया.

बता दें कि पंजाब में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की चुनावी रैली को रद्द कर दिया गया है. उनको 3 जनवरी को मोगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करना था. दौरा स्‍थगित होने के बाद उनकी पार्टी द्वारा बताया गया कि राहुल छोटे विदेश दौरे पर रवाना हो गए. उनकी इस यात्रा पर दूसरी पार्टियों के लोगों द्वारा कई तरह के बयान आ रहे थे, जिस पर प्रार्टी के मुख्‍य प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला को सफाई देनी पड़ी थी.

15 जनवरी के बाद विदेश यात्रा से लौटेंगे राहुल

सुरजेवाला ने कहा था, ‘राहुल गांधी एक संक्षिप्त निजी यात्रा पर गए हैं.’ उन्होंने कहा कि BJP और मीडिया में उसके मित्रों को अनावश्यक अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए. सुरजेवाला को यह बयान इसलिए देना पड़ा, क्‍योंकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि राहुल लंबे विदेश दौरे पर निकले हैं और 15 जनवरी के बाद ही वहां से लौटेंगे.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button